UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है. मानसून ने करवट ले ली है और प्रदेश के तमाम जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. बीते शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर भीषण बारिश दर्ज की गई. 40 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बारिश की वजह से कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश की वजह से प्रदेश की कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बन गई. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आज शनिवार 26 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ गरज-चमक के भी आसार हैं. दोनों हिस्सों में कई जगहों पर झमाझम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
शनिवार के उपाय: शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करता है इस स्तोत्र का पाठ
इन जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, प्रयागराज, आगरा, बांदा, मिर्जापुर, सोनभद्र, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद जिलों में भीषण बारिश हो सकती है. वहीं, जालौन, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर के समेत आसपास के इलाकों में तगड़ी बारिश दर्ज की जा सकती है, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना
अन्य जिलों लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, बलिया, प्रयागराज में भी तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, गाजीपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, मथुरा, जौनपुर, संत रविदास नगर, हाथरस में भी तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
यहां भी वज्रपात के आसार
वहीं, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, कासगंज, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, औरैया, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, जालौन आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. इसके चलते दमदार बारिश देखी जा रही है. 27 जुलाई को मौसम की बात करें तो बहुत भारी बारिश होने की आशंका नहीं है. वहीं, 28 जुलाई को एक बार फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 29 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई को यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किए निर्देश
वज्रपात और बिजली गिरने की चेतावनी के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.