UP Weather Update: यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से बारिश मचाएगी हाहाकार
uttar pradesh weather updat

UP Weather Update: यूपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से बारिश मचाएगी हाहाकार

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस वक्त मौसम मानो आंख-मिचौली खेल रहा है. कुछ दिन पहले हुई बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी लेकिन अब बादल छंटने के साथ उमस ने जीवन मुश्किल बना दिया है. राजधानी लखनऊ की गलियों से लेकर पूर्वी यूपी के कस्बों तक लोग पसीने और नमी से परेशान हैं जबकि बारिश का इंतज़ार भी कर रहे हैं.

27 अगस्त को मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के चुनिंदा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. यही स्थिति 28 और 29 अगस्त को भी बनी रहेगी. यानी अगले तीन दिनों तक लोग छिटपुट बूंदाबांदी और लगातार उमस का सामना करेंगे.

पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में आज बारिश के आसार नहीं हैं. वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गोरखपुर और बस्ती जैसे जिलों में मौसम सामान्य रहेगा हालांकि उमस भरी गर्मी लोगों को लगातार परेशान करती रहेगी.

इन जिलों में बदल सकता है मौसम
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और अंबेडकरनगर शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बदायूं भी अलर्ट की जद में हैं।

अगले तीन दिन तक हल्की बारिश, उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा. 30 अगस्त से पूरे यूपी में अच्छी बारिश लौटेगी और लोगों को राहत मिलेगी.

Swapna Shashtra: सपने में कनखजूरा देखने का क्या मतलब होता है? जानें शुभ या अशुभ

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि दक्षिणी यूपी से गुजरने वाला निम्नदाब क्षेत्र कमजोर हो गया है और अब इसका असर राजस्थान की ओर चला गया है. उड़ीसा तट पर बना दूसरा सिस्टम भी यूपी पर खास असर नहीं डाल रहा. नतीजतन, मॉनसून की रफ्तार अभी धीमी है और केवल उत्तराखंड से सटे जिलों में कुछ ज्यादा बारिश हो सकती है.

30 अगस्त से उम्मीदें
30 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा. मॉनसून एक बार फिर पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा और बारिश की झड़ी लगेगी. लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के आसार हैं. किसान जहां इसे फसल के लिए वरदान मान रहे हैं, वहीं आम लोग उमस से निजात मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Scroll to Top