UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल, होगी तूफानी बारिश, गिरेगी बिजली
rain alert in uttar pradesh

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल, होगी तूफानी बारिश, गिरेगी बिजली

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सावन की मेहरबानी देखने को मिल रही है. प्रदेश की ज्यादातर जिले झमाझम बारिश से सराबोर हो चुके हैं. कई जगह पर जल भराव की स्थिति बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, रामपुर, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, महोबा में एक बार फिर से भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्तमान में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान की जानकारी के अनुसार, आज रविवार 27 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में तगड़ी बारिश देखने को मिल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक और वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

बोरिंग हो गई है कपल्स की जिंदगी, फिर से ऐसे लगाएं रोमांस का तड़का

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिलों के आसपास वाले इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज किया जा सकती है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही साथ 40 से ज्यादा जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. 40 से ज्यादा जिलों में आज काले बादल छाए रहेंगे.

बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बांदा, जालौन, रायबरेली, बुंदेलखंड, झांसी और तराई के क्षेत्र में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में उमस का माहौल बना हुआ है. रविवार को भी हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है हालांकि कई जिले में बादल की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे मौसम सुहाना रह सकता है.

लखनऊ में मौसम का हाल
आज का तापमान 27°C से 33°C के बीच रहने की संभावना है, जिसमें बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हवाएं 10 से 15 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
इस क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है.

शनिवार के उपाय: शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करता है इस स्तोत्र का पाठ

भारी बारिश वाले जिले: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र.

हल्की से मध्यम बारिश वाले जिले: कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज आदि.

Scroll to Top