UP Weather Update: आज यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश-वज्रपात का तांडव, जारी हुई चेतावनी
up me aaj ka mausam 2

UP Weather Update: आज यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश-वज्रपात का तांडव, जारी हुई चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून जोरों पर है. यही वजह है कि जुलाई का महीना गुजरते-गुजरते प्रदेश के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आगामी महीने अगस्त के शुरुआती सप्ताह में भी कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खुशनुमा रहेगा.

भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 31 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं, 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. लगभग 46 जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

प्लास्टिक की थैली में खुद मौत खरीदकर ले जा रहे लोग! कभी भी जा सकती जान

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, आगरा में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मैनपुरी, इटावा, संभल, बिजनौर, मथुरा, अलीगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में जमकर कड़केगी बिजली
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के 46 से ज्यादा शहरों में आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, महोबा, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

सतर्क रहें इन जिलों के लोग
मौसम विभाग की तरफ से आज अमरोहा, बिजनौर, औरैया, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, बरेली, रामपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस और मैनपुरी में भी तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है. पीलीभीत, बदायूं, महोबा, ललितपुर, औरैया, इटावा, बिजनौर, झांसी, अमरोहा और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भी आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के लोगों को खास सतर्क रहने की आवश्यकता है.

पतियों के लिए सीख है यह Video, बीवियों को न दिखाएं वरना मिलेंगे ताने ही ताने

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जैसे जिले शामिल हैं. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.

राजधानी लखनऊ में मौसम
आज का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादलों की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और भारी बारिश के आसार हैं.

सतर्कता बरतने की सलाह
बारिश वाले जिले के लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें. वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना के कारण सावधानी बरतनी चाहिए.

Scroll to Top