Weather Forecast up 1

UP Weather Update: लखनऊ समेत 35 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक लखनऊ और आसपास के जिलों समेत पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, चार अक्टूबर से मौसम फिर करवट लेगा और एक बार फिर तेज धूप निकलने लगेगी. फिलहाल हो रही छिटपुट बरसात धान की खेती के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि दक्षिणी और पूर्वी यूपी में हो रही बूंदाबांदी का असर रविवार तक ही रहेगा. सोमवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है. लेकिन मंगलवार से राजधानी लखनऊ समेत करीब 35 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है.

कब कहां होगी बारिश
30 सितंबर से 3 अक्टूबर: लखनऊ और पूर्वांचल के कई जिलों में वर्षा का दौर चलेगा.
4 अक्टूबर से आगे: मौसम में बदलाव होगा और तेज धूप निकलने के साथ उमस भरी गर्मी लौट सकती है.

मानसून की विदाई शुरू
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार से उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश से भी मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी.

बंगाल की खाड़ी का असर
बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता रविवार को और बढ़ेगी. इसका असर खासकर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों पर दिखाई देगा. इस दौरान बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र, जिसमें लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है.

यूपी में आने वाले दिनों में मौसम लोगों को राहत और परेशानी दोनों देगा. जहां बरसात धान की खेती को संजीवनी देगी, वहीं चार अक्टूबर के बाद तेज धूप और उमस फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

लखनऊ में आज का मौसम
लखनऊ में आज दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और दोपहर व शाम में गरज-चमक व बूंदाबांदी की संभावना भी बनी है. अधिकतम तापमान लगभग 34°C के आसपास रहेगा, और न्यूनतम तापमान 27°C के करीब रहने की उम्मीद है. फिलहाल मौसम में उमस और गर्माहट दोनों का असर बना हुआ है.

कानपुर में आज का मौसम
कानपुर में मौसम आज आंशिक रूप से बादल वाला रहने का अनुमान है. गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है. अधिकतम तापमान लगभग 33°C तक पहुंचने की सम्भावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रहेगा.

Shardiya Navratri 2025 Day 8: मां महागौरी को प्रसन्न करने के आसान उपाय, जरूर करें कन्या पूजन

मेरठ में आज का मौसम
मेरठ में आज बादल अधिक रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश की बौछारें हो सकती हैं. दिन का तापमान लगभग 31°C रहने की उम्मीद है, और रात का तापमान करीब 24-25°C हो सकता है.

नोएडा में आज का मौसम
नोएडा का मौसम कानपुर-मेरठ की तरह ही रहने की सम्भावना है. आंशिक बादल रहेंगे और दायरे में बारिश हो सकती है. तापमान अनुमानित रूप से 32-33°C के आसपास रहेगा.

प्रयागराज में आज का मौसम
प्रयागराज में आज मौसम आंशिक बादल-रहित रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 33-34°C तक पहुंचने की उम्मीद है. शाम के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है.

Scroll to Top