UP Weather Update: प्रदेश में हल्की-हल्की धूप निकलने से जनता को कुछ राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और घनी बदली की वजह से दिन भर धूप कम दिख रही थी और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही थी. शनिवार के मौसमी सुधार से यह गिरावट कुछ हद तक थमी नजर आई, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में फिर से स्थितियाँ बदल सकती हैं.
मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम अधिकांशतः साफ और शुष्क रहने की संभावना है, जिसके चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. वहीं रात के तापमान में धीरे-धीरे ठंडक का असर बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
आज 2 नवंबर रविवार को प्रदेश भर में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा. पश्चिमी पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों में शुष्क मौसम की उम्मीद है; इस दौरान बारिश या तेज हवाओं की सम्भावना न्यून है.
3 नवंबर (सोमवार): मौसम सामान्यतः शुष्क बना रहेगा. विशेषकर पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में.
4 नवंबर (मंगलवार): मौसम में फिर बदलाव आने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में जगह-जगह बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है.
5-7 नवंबर (बुधवार-शुक्रवार): इन दिनों के लिए भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. समग्र रूप से अगले एक हफ्ते में दिन के समय ठीकठाक धूप दिख सकती है जबकि रात में हल्की ठंड का असर महसूस होगा.
तापमान की ताजा स्थिति
मौसम विभाग की 2 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे दर्ज किया गया. रिपोर्ट में उल्लेख है कि बलिया में सर्वाधिक कम अधिकतम तापमान 24℃ दर्ज हुआ. वहीं रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 27.2℃ रिकॉर्ड किया गया.
किडनी डैमेज की पहली चेतावनी पैरों में मिलती है, जानिए कैसे पहचानें
जानने योग्य बातें और सावधानियां
अगले कुछ दिनों के शुष्क रुझान से बाहर-व्यवहार और यात्रा सुविधाओं पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने की संभावना है.
हालांकि 4 नवंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम बदलने की संभावना है; वहां रहने वाले लोग हल्की-मध्यम बारिश और गरज-चमक के दौरान सावधानी बरतें. विशेषकर खुले स्थानों में बिजली गिरने और अचानक तेज हवाओं से बचाव के उपाय अपनाएं.
किसानों को भी 4 नवंबर के संभावित बौत-बौछारों को ध्यान में रखते हुए खेतों और नर्सरी पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य व शुष्क बना हुआ है और दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. मगर 4 नवंबर को पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना के चलते स्थानीय अलर्ट और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखना जरूरी है.









