UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख अब स्पष्ट रूप से बदल गया है. दिन में पहले जैसी तेज धूप कम दिख रही है और रात का तापमान कम होने लगा है — परिणामस्वरूप मौसम सामान्य से अधिक सुहावना महसूस हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में बनकर प्रभावित चक्रवात मोंथा के प्रभाव के खत्म होते ही प्रदेश में मौसम का संतुलन वापस बनता हुआ नजर आया. बीते कुछ दिनों में अधिकांश जिलों में दिन के समय हल्की — गुनगुनी — धूप के साथ शाम होते ही ठंडक का अनुभव हो रहा है.
फिर भी, नया मोड़ सामने है: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव लाएगा. इस विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार और बुधवार को कई हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. विशेषकर पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाने की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 4 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है, जबकि पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. तथापि, पूर्वी यूपी में सुबह और रात के समय कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है — मंगलवार को पूर्वी यूपी में सुबह व रात में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना विशेष रूप से बतायी गई है. बताया गया है कि उसके बाद प्रदेश में सामान्य तौर पर कोहरे के लिए कोई सतत अलर्ट जारी नहीं हुआ है.
सामान्य रुझान यह है कि प्रदेश में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के संकेत हैं और इस अवधि के दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं मानी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना इस दौरान बेहद कम रहेगी, फिर भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. विशिष्ट रूप से, मंगलवार और बुधवार की रातों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक का बढ़ावा दर्ज हो सकता है, जिसके बाद अगले दो दिनों में रात का पारा कुल मिलाकर करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. दिन के तापमान में फिलहाल किसी बड़े परिवर्तन के स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे अधिकतम तापमान अब सामान्य स्तर के क़रीब पहुंच गया है. वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड और गहराने की उम्मीद जताई जा रही है — तब रात के तापमान में अतिरिक्त 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
कुल मिलाकर प्रदेश ने अब मौसम में बदलती छनक दे दी है: दिन में हल्की धूप के बीच शाम और रात में बढ़ती ठंडक के कारण आम लोगों को शुरुआती सर्दी का एहसास होने लगा है. प्रदेश भर में रात का तापमान घटना शुरू हो चुका है और अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से काफी नीचे आ चुका है. उदाहरण के तौर पर मुज़फ़्फ़रनगर में 15.5°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.









