UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश का दौर अभी थमा नहीं है. कई जिलों में लगातार बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. महाराजगंज में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थितियां देखी जा रही हैं. बीते 4 दिनों से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई भीषण बारिश के चलते लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली. किसानों के चेहर पर खुशी छा गई है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार 6 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी भी जारी की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार 6 अगस्त को बहराइच, सीतापुर के साथ-साथ करीब 22 से ज्यादा जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. 40 से ज्यादा जिलों में तूफानी हवाओं के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
दरअसल, आज से राजधानी लखनऊ के ज्यादातर हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ना शुरू हो रहा है. इससे बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकेगी.
भाग्यवान बना सकती हैं ये आदतें, गरीब भी बन जाते हैं अमीर!
सतर्क रहें इन जिलों के लोग
आज सीतापुर, हरदोई, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, लखीमपुर, बहराइच, बदायूं, सहारनपुर, शामली और फर्रूखाबाद में बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. बाराबंकी, बागपत, मेरठ, हापुड़, बलरामपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज में भी बारिश की तेज गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.