UP Weather Update: सावन का महीना बीतने की कगार पर है. वहीं, देश के सबसे बड़ी सूबे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों सीतापुर, बाराबंकी, महाराजगंज में लगातार थम-थम कर हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालांकि रिमझिम बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो चुका है. यूपी में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश की वजह से बड़ी नदियां उफान पर आ चुकी हैं.
आज शनिवार 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. वहीं अपने भाई को राखी बांधने के लिए कई बहनें बाहर जाएंगी. ऐसे में किस जिले में आज कैसा मौसम रहेगा, इसके बारे में आपको बताते हैं.
इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, बरेली, मथुरा, महोबा, ललितपुर, आगरा, लखीमपुर खीरी समेत करीब 30 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की जानकारी के मुताबिक, आज 9 अगस्त शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में ज्यादातर जगहों पर तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान आकाशीय बिजली भी लोगों को परेशान कर सकती है.
अति भारी बारिश से परेशान होंगे ये जिले
मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार 9 अगस्त को फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, उन्नाव, शामली, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर और लखीमपुर खीरी में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों रामपुर, मुरादाबाद, औरैया, महोबा, इटावा, मैनपुरी, बदायूं, फिरोजाबाद, आगरा, शाहजहांपुर, एटा, पीलीभीत, कासगंज, हाथरस, बरेली, मथुरा समेत आसपास के जिलों में भी अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है.
आकाशीय बिजली के साथ तेज मेघगर्जन की चेतावनी
बागपत, मेरठ, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, कानपुर नगर, सहारनपुर, बांदा और गाजियाबाद में भी तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. हरदोई, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर और मैनपुरी में भी आकाशीय बिजली के साथ तेज मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है.
बालकनी में मंदिर रखना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है शास्त्र?
12 अगस्त से फिर जाएंगे काले बादल
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, महोबा, शाहजहांपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, इटावा, ललितपुर समेत आसपास के जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. वैसे तो बीते शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी दर्ज की गई लेकिन 12 अगस्त से एक बार फिर से ताबड़तोड़ बारिश यूपीवासियों को बहाल करने वाली है. इस दौरान मौसम विभाग का कहना है कि सभी लोग बाहर निकलते समय सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से खुला क्षेत्र में बाहर न जाएं.