UP Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली से मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है और अब इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश से भी मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी. हालांकि इस बीच पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन ज्यादातर जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने लगी है.
पूर्वी यूपी में बरस सकते हैं बादल
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इसके बाद 27 से 29 सितंबर तक मौसम मिला-जुला रहने की संभावना जताई गई है.
फिलहाल, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर पहुंच चुका है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम तापमान 26.5°C दर्ज किया गया.
शहरवार मौसम अपडेट
लखनऊ: आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C रहने का अनुमान है.
कानपुर: मौसम लखनऊ जैसा ही रहेगा. हल्के बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम 26°C तक रहने की उम्मीद है.
वाराणसी: यहां हल्की बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक लोगों को उमस से कुछ राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 24°C रहेगा.
प्रयागराज: बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C दर्ज किया जाएगा.
मेरठ: पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा. यहां धूप तेज होगी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 23°C तक जा सकता है.
कब और कहां से विदा होगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी से मानसून की विदाई का क्रम इस तरह रहेगा:
27 सितंबर – बिजनौर
28 सितंबर – आगरा
29 सितंबर – बरेली
30 सितंबर – झांसी और मैनपुरी
3 अक्टूबर – कानपुर और लखनऊ
4 अक्टूबर – प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी
Vitamin B12 Deficiency And Heart Attack Risk: दिल की बीमारियों का छुपा कारण
दिल्ली से क्यों जल्दी लौटा मानसून?
दिल्ली से इस साल मानसून की जल्द विदाई ने कई सवाल खड़े किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2002 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून इतनी जल्दी लौट गया. 2002 में मानसून 20 सितंबर को वापस गया था. 2024 में यह 2 अक्टूबर को लौटा था.
दिल्ली से जल्दी विदाई के बावजूद इस साल बारिश के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा रहे. सफदरजंग वेधशाला में कुल 902.6 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से लगभग 41% अधिक है. वहीं, दिल्ली का औसत 736.2 मिमी रहा, जो लॉन्ग टर्म नॉर्मल से 37% अधिक है.
कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश में मौसम अब गर्मी और उमस की ओर बढ़ रहा है, जबकि पूर्वी जिलों में कुछ दिनों तक हल्की बारिश राहत दे सकती है. मानसून की विदाई का सिलसिला अगले हफ्ते तक पूरे प्रदेश में पूरा हो जाएगा.