up weather

UP Weather Alert: अगले 3 दिन झमाझम बारिश, 17 सितंबर तक भारी बरसात का अलर्ट!

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन और रात के मौसम में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दिन के समय जहां लोगों को तेज धूप और उमस परेशान कर रही है, वहीं रात ढलते ही मौसम कुछ हद तक सुहावना हो जाता है. ग्रामीण इलाकों में देर रात हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि शहरों में उमस से राहत मिलने लगी है.

13 सितंबर: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि इस दौरान कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद में हल्की वर्षा होने की संभावना है.

वहीं गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में छुटपुट बारिश हो सकती है.

श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, बस्ती और सुल्तानपुर समेत पूर्वी जिलों में भी हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं.

14 से 15 सितंबर: मौसम फिर करवट लेगा
14 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है. इसके बाद 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है.

16-17 सितंबर: पूर्वी यूपी में अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को पूर्वांचल (पूर्वी यूपी) के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश प्रदेश के तराई और पूर्वी जिलों में अधिक प्रभाव डाल सकती है.

मानसून की वापसी और बंगाल की खाड़ी का असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से 15 सितंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो सकती है. इसके साथ ही उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट के पास बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जो अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. इसके असर से यूपी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.

Gardening Tips: गार्डनिंग के 5 मास्टर टिप्स, बोरिंग बाड़ भी लगेगी महल जैसी!

कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना
पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून द्रोणी मुजफ्फरनगर और हरदोई से होकर गुजरी, जिससे पूर्वी तराई के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सिद्धार्थनगर के बांसी और उसकाबाजार क्षेत्र में तो भारी वर्षा भी दर्ज की गई. वहीं शनिवार को पश्चिमी यूपी के उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ में भी 15 से 18 सितंबर तक छिटपुट से मध्यम बारिश का अनुमान है. इससे दिन के तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.

Scroll to Top