5 Minute Silver Jewelry Cleaning Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि आपके घर में सोना-चांदी से लेकर के पीतल समेत कई अन्य चीजों के गहने-बर्तन मौजूद होते हैं. इनमें सोने के गहनों की चमक बहुत ही कम फीकी पड़ती है लेकिन जब बात चांदी के गहनों-बर्तनों की आती है तो वह बहुत ही जल्द काले होने लगते हैं. ज्यादातर घरों में चांदी के बर्तन, भगवान की मूर्तियां, जेवर समेत कई अन्य चीज मौजूद होती हैं लेकिन जरा से समय गुजरता है कि वह एकदम काली पड़ने लगते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल है यह लड़का, Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा
ऐसे में उन्हें फिर से साफ करवाने के लिए चमकाने के लिए लोग सुंदर के पास जाते हैं और जिससे उनका अच्छा खासा जेब खर्च हो जाता है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. चाहे चांदी के बर्तन हो, गहना हो या फिर कुछ और आज आपको ऐसा आसान तरीका बताएंगे कि उनसे आप 5 मिनट में ही उन्हें एकदम नए जैसा चमक सकते हैं.
चांदी के सामानों को नए जैसा चमकाने के लिए आपको बेकिंग सोडा, नमक, गर्म पानी फॉयल पेपर की जरूरत पड़ती है. अपनी ज्वेलरी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको कटोरे में फॉइल पेपर को बिछा देना है और फिर उसे कटोरा की शेप में ही बाउल के अंदर ठीक से गोल-गोल शेप बना देना है. अब आपको करीब दो कप पानी लेकर गर्म होने के लिए रख देना है और फॉइल पेपर के बिछे हुए कटोरे में आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नमक डालना है.
जब पानी ठीक तरह से गर्म हो जाए तो गैस को बंद कर दें और अपनी सारी चांदी की ज्वेलरी को फॉइल पेपर वाले कटोरे में डाल दें. इसके बाद उसे गर्म पानी के को भी इसी कटोरे में पलट दें. करीब 5 से 10 मिनट तक बाउल में डूबे रहने दें और थोड़ी देर बाद जब आप अपनी चांदी देखेंगे तो वह एकदम नहीं जैसी चमकने लगेगी.
सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल है यह लड़का, Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा
कुछ लोग चांदी पर चढ़ी हुई काली और पीलेपन को साफ करने के लिए सफेद टूथपेस्ट कभी इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए आपको किसी खराब ब्रश पर टूथपेस्ट को लगाना है. ब्रश को हल्का गीला करके चांदी की ज्वेलरी पर इसे 1 से 2 मिनट तक रगड़ना है. ऐसा करने से कम मेहनत में ही चांदी के गहनों को एकदम नए जैसा चमकाया जा सकता है.