Utility News: पैसा किसको पसंद नहीं होता है. आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों, जिससे वह अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा कर सकें. कई बार तो अपने लोगों को यह भी कहते सुना होगा कि काश उन्हें पैसों भरा बैग मिल जाए या फिर उसके अकाउंट में एकदम से करोड़ों रुपए आ जाएं. इसको लेकर के अक्सर लोगों को बात करते सुना होगा लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि अगर आपके अकाउंट में गलती से भी एक करोड़ रुपए आ जाएं तो आपने निकाल सकते हैं या फिर नहीं.
Micro Wedding: कहीं आपके बच्चे भी न कर लें ‘माइक्रो वेडिंग’? मुंह फुला बैठेंगे रिश्तेदार
जरा सोचिए कि अगर कभी बैंक की गलती से या फिर किसी और इंसान की गलती से आपके खाते में ढेर सारे पैसे आ जाएं तो वह आपके हो सकते हैं या नहीं, इसको लेकर के आपको आज खास जानकारी देंगे. अगर किसी के पैसे में अचानक कहीं से करोड़ों रुपए आ जाते हैं तो सबसे पहले उसे सतर्क हो जाने की जरूरत होती है. अगर आपको यह लगता है कि आपके खाते में पैसा आ गया है तो उसे पर आपका हक हो गया है तो इस बात को कतई भूल जाइए. आप उन पैसों को निकालने के बारे में गलती से भी मत सोचिए. अगर ऐसा करते हैं तो यह गैर कानूनी लिस्ट में आ जाएगा और आपको इसको ले करके सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. गलती से अकाउंट में आए करोड़ों रुपयों का क्या करना चाहिए, इसके लिए खास नियम बनाए गए हैं.
अगर किसी के खाते में अचानक से ढेर सारे रुपए आ जाएं तो सबसे पहले उसे बैंक को सूचित करना चाहिए. बैंक को सूचना मिलने के बाद उस पैसे की जांच होती है और फिर इस बारे में पता लगाया जाता है कि वह किसके सोर्स से भेजे गए हैं. गलती से हुई इतने बड़े ट्रांजैक्शन को बैंक हमेशा सोर्स को वापस कर देता है. अगर किसी बैंक वालों की गलती से किसी अन्य शख्स के अकाउंट में बहुत सारे पैसे पहुंच जाते हैं तो बैंक तुरंत ही उस अकाउंट को फ्रीज कर देता है. सारी जानकारी को निकालने के बाद उस अकाउंट से पैसे को निकाल लेता है. इसके बाद ही उस अकाउंट से किसी तरह का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.
ट्रेन के टॉयलेट में न मिले पानी तो रेलवे देगा 25 हजार रुपये, जानें कहां करें शिकायत
बैंक उस अकाउंट को इसलिए फ्रीज करता है ताकि जानकारी मिलने तक कोई भी इंसान गलती से पहुंचे पैसे को उसमें से निकल ना सके. कई बार खाते में आए अचानक पैसों के बारे में बैंक भी सोर्स का पता नहीं लगा पाता है. इसके लिए भारत सरकार की एजेंसियां पता करती हैं. मान लीजिए अगर किसी के खाते में अचानक ढेर सारे पैसे आ जाएं और वह उसे निकाल ले तो यहां गैरकानूनी माना जाता है और फिर उसे सजा भी मिल सकती है. भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत इस तरह के मामले में दोषी पाए गए इंसान को 3 साल तक की सजा हो सकती है और साथ ही साथ उसे सारा पैसा वापस भी देना पड़ता है.