सितंबर में पहली तारीख से बदल गये यह नियम, हो जाएं तैयार, पड़ेगा तगड़ा असर

Utility News: जब भी किसी महीने की पहली तारीख आती है तो कोई ना कोई नियम या बदलाव जरूर होता है. वैसे ही आने वाली सितंबर में कुछ जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं. इनका असर आम से लेकर खास इंसान की जिंदगी पर पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि अब फर्जी कॉल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भी बदलाव हो सकता है. इन बदलावों के बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए.

Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई

दरअसल 1 सितंबर से आपका फोन पर फर्जी कॉल और मैसेज आना बंद हो सकते हैं क्योंकि ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए थे. 8 अगस्त को ट्राई ने कहा था कि बल्क कनेक्शन देने वाली कंपनियों के संसाधनों को फर्जी कॉल करने के लिए बंद किया जाएगा. इसके साथ ही वह ऑपरेटर्स 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिए जाएंगे. इतना ही नहीं ट्राई नहीं नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाई है और कहा है कि रोबो कॉल, वॉइस कॉल, प्री रिकॉर्ड कॉल के लिए SIP कनेक्शन या PRI कनेक्शन का य़ूज करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.

इसके अलावा 1 सितंबर से बाइक हो या स्कूटर पीछे बैठने वाले शख्स का हेलमेट पहनना अनिवार्य हो जाएगा. यह नियम 1 सितंबर से और सख्ती से लागू होगा. वैसे तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत के पहले से लागू है लेकिन कुछ शहरों में इसके लिए सख्ती चालू की जाएगी. जो कोई भी इस नियम का उल्लंघन करना है, उसे 1035 का चालान भरना होगा. साथ ही उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए भी बड़ी खबर है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव किया गया है. दरअसल बैंक क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाने वाले न्यूनतम देय रकम को कम कर देगी. इसके चलते कार्ड होल्डर को पेमेंट करने में सुविधा मिलेगी. वहीं पेमेंट की लास्ट डेट 18 दिन से घटकर महज 15 दिन कर दी गई है.

कई रोगों का रामबाण इलाज हैं खट्टे करौंदा, खाने से मिलते हैं ये दमदार फायदे

एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बदलाव संभव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर और तेल कंपनियां अपने रेट लिस्ट को रिवाइज करती हैं. बीते अगस्त में भी 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 8.50 रुपए बढ़ाए गए थे. वहीं घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version