UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की और छिटपुट बारिश ने लोगों को राहत नहीं दी है. बौछारों के बावजूद बढ़ी उमस ने आमजन को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में केवल हल्की और बिखरी हुई बारिश ही देखने को मिलेगी. इसके बाद मौसम का रुख बदलेगा और 11 से 13 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
8 से 10 सितंबर तक हल्की बारिश
8 सितंबर (रविवार): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
9 सितंबर: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
10 सितंबर: इसी तरह की स्थिति रहेगी और केवल छिटपुट वर्षा होगी.
इन तीन दिनों के दौरान भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
11 से 13 सितंबर: झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से तराई बेल्ट के जिलों में बारिश तेज हो जाएगी. इसके बाद 12 और 13 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों हिस्सों में भारी बारिश का असर दिख सकता है. इस दौरान विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम तंत्र की स्थिति
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली उत्तर प्रदेश में सक्रिय नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र मध्य भारत से गुजरते हुए दक्षिणी राजस्थान तक पहुंचकर अवदाब में तब्दील हो गया है. इसकी वजह से मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है, जिससे यूपी में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है.
LIC AAO Vacancy 2025: एलआईसी भर्ती 841 पदों पर, जानें योग्यता और आवेदन तिथि
उमस और हल्की बौछारें
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और वायुमंडलीय अस्थिरता के चलते दिन चढ़ने के साथ कई जगहों पर बादल और हल्की बारिश हो रही है. हालांकि, तापमान सामान्य से ऊपर बने रहने के कारण उमस भी बढ़ी हुई है.
तराई जिलों में सबसे ज्यादा असर
मॉनसून द्रोणी के उत्तरी हिस्सों की ओर खिसकने से 11 से 13 सितंबर के बीच तराई जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रह सकता है और केवल छिटपुट वर्षा की संभावना रहेगी