meet shop fight video

सावन खत्म होने के बाद मुर्गे के लिए हुई जमकर लड़ाई, एक-दूसरे पर चलाए लाठी-डंडे

Uttar Pradesh News: सावन का महीना खत्म हो चुका है. वहीं, जैसे ही सावन का महीना खत्म हुआ, उसके बाद नॉनवेज लवर्स चिकन खाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हो चुके हैं लेकिन नॉनवेज के लिए लोगों में लाठी डंडे चल जाएं, इसके बारे में जानकर आप थोड़ा शॉक हो जाएंगे. मामला 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थित धामपुर के पहाड़ी दरवाजा बाजार का बताया जा रहा है, जहां पर दो मीट शॉप मलिक आपस में मुर्गे के रेट को लेकर लड़ाई पर उतारू हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में दनादन लाठी डंडे चले.

Crime News: मजदूर ने अपने बकाया 800 रुपये मांगे तो मैनेजर ने तीसरी मंजिल से दिया धक्का, मौत

हैरानी की बात तो यह है कि जब दोनों लड़ रहे थे तो वहां पर मौजूद लोग तमाशबीन बनाकर मजे लूटने में लगे थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों की दुकान आसपास हैं और दोनों दुकानों के मालिक अलग-अलग रेट में मुर्गे का कच्चे मांस बेच रहे थे. बताया जा रहा है कि एक ने ₹170 तो दूसरे ने ₹200 किलो रेट रखा था. ऐसे में ज्यादा दाम में बेचने वाले शख्स ने कम रेट लगाने वाले दुकानदार से लड़ाई शुरू कर दी और कहा कि तुम मेरा मार्केट खराब कर रहे हो. मेरी सेल पर असर डाल रहे हो हालांकि इस लड़ाई का वीडियो किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया और फिर इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि दोनों किस तरह से जंगली कुत्तों की तरह आपस में लड़ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को ऐसे पीट रहे होते हैं जैसे दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हो. वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है.

मां की खातिर यमराज की सवारी से भिड़ गया बेटा, बेरहम भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर ले ली जान

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त को 6:00 बजे मोहम्मद अनस की दुकान पर एक ग्राहक पहुंचा था. ग्राहक को उसने ₹200 प्रति किलो रेट बताया. वहीं, फिर अल्तमश नाम का इंसान शान ए आलम की दुकान पर मुर्गा मीट का रेट जाने पहुंचा तो उसने उसे केवल ₹170 किलो बताया. पैसे कम होने की वजह से वहां पर ग्राहक में सामान खरीद लिया. इसके बाद क्या था दोनों दुकानदारों में मारपीट शुरू हो गई और फिर आपस में उनके परिजन भी भिड़ गए. घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top