Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के अंदर मौजूद हर एक चीज में खास तरह की ऊर्जा पाई जाती है तो वहीं, घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, सुख-समृद्धि लाने के लिए भी कई तरह के नियमों का जिक्र किया गया है. अगर कोई इंसान वास्तु नियमों का पालन करता है तो उसकी जिंदगी में खुशहाली का आगमन होता है और तरक्की भी मिलती है लेकिन अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, अनदेखी करते हैं तो आपकी जिंदगी कष्टों से भर जाती है.
आपने देखा होगा कि कोई चीज जब फ्री में मिलती है तो हर इंसान को बड़ी पसंद आती है लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों का जिक्र किया गया है, जो अगर फ्री में भी मिल रही हों तो गलती से भी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी जिंदगी में कंगाली आना शुरू हो जाती है. तो ऐसी कौन सी चीज हैं , जो भूलकर भी किसी से मुफ्त में भी नहीं लेनी चाहिए, तो चलिए बताते हैं-
Vastu Tips: कर्ज से छुटकारा दिलाएंगे ये वास्तु टिप्स, जल्द दूर हो जाएगी पैसों की किल्लत
नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी किसी से भी मुफ्त में नमक नहीं लेना चाहिए. दरअसल इसका संबंध शनि से होता है. ज्योतिष में नमक को शनि से जोड़ा जाता है. ऐसे में अगर आप किसी से मुफ्त में नमक ले लेते हैं और उसका उपयोग करते हैं तो आपके पास कर्ज बढ़ सकता है और ऐसा इंसान मानसिक, आर्थिक, शारीरिक रूप से परेशान रहने लगता है. फ्री में लिया हुआ नमक इस्तेमाल करने से आपके ऊपर कई बीमारियां घर बना लेती हैं और आपके ऊपर कर्ज भी बढ़ सकता है.
रुमाल
कई बार देखा होगा कि लोगों को दूसरों का अगर रुमाल पसंद आ जाए तो लोग तुरंत ले लेना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर मुफ्त में आप किसी का रुमाल ले रहे हैं, उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपकी जिंदगी में संकटों को बुलावा देता है और हो सकता है कि आपका सामने वाले से झगड़ा भी हो जाए. मुफ्त में लिया गया रुमाल आगे चलकर के सामने वाले इंसान से आपके संबंध बिगाड़ देता है और पारिवारिक सदस्यों के बीच भी मनमुटाव बढ़ जाता है. फ्री में रुमाल नहीं रखना चाहिए.
लोहा
लोहे का संबंध शनिदेव से माना जाता है, ऐसे में किसी से भी फ्री में लोहा या इससे बना आइटम नहीं लेना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको गरीबी और तनाव का सामना करना पड़ सकता है. फ्री में लिया गया लोहा इस्तेमाल करने से जिंदगी में संकटों की बाढ़ आ जाती है. आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है .ऐसे में पसंद आने पर भी फ्री में लोहे का सामान नहीं लेना चाहिए.
सुई
अगर आपको कोई फ्री में दे तो भी आपको किसी से सुई नहीं लेनी चाहिए. इसे लेने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है और आपके निजी जीवन में प्रेम संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है. फ्री की सुई से आपके घर पर आर्थिक संकट आ सकता है. हो सके तो हमेशा खुद की खरीदी हुई सुई का इस्तेमाल करें.
नया घर बनाते समय नींव में गाड़ते हैं नाग-नागिन का जोड़ा, जानें कितना सही-कितना गलत
तेल
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किसी से भी मुफ्त में तेल नहीं लेना चाहिए वरना किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. फ्री में लिए गए तेल की वजह से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है और आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. तेल का संबंध शनि देव से बताया गया है. ऐसे में जो लोग दूसरों से फ्री में तेल लेते हैं, उससे उनकी जिंदगी में दरिद्रता का आगमन होता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.