diwali safai main

दिवाली में नहीं फेंकने चाहिए घर के ये सामान, वरना झेलने पड़ेंगे नुकसान

Diwali 2024: हिंदू धर्म में दिवाली को विशेष महत्व दिया गया है. यह ऐसा त्योहार होता है, जिसके लिए लोग महीना पहले तैयारी शुरू कर देते हैं. दीयों से जगमगाने वाले त्योहार के लिए सभी हिंदू पूरे साल इंतजार करते हैं. वहीं, इस त्योहार के आगमन से काफी समय पहले से ही लोग साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं. कहा जाता है कि माता लक्ष्मी को सफाई बेहद प्रिय है लेकिन साफ-सफाई के चलते कई बार गलती से कुछ खास चीजों को भी घर से बाहर फेंक देते हैं, जिसके चलते उन्हें नुकसान हो सकता है.

आज आपको बताएंगे कि दिवाली में घर की साफ-सफाई में कौन सी चीजों को आपको घर से बाहर नहीं फेंकना है?

Vastu Tips: घर में होगी धन की बरसात, दिवाली से पहले कर लें घर की इन दिशाओं को साफ

मोरपंख
अगर आप अपने दिवाली आगमन को लेकर के अपने घर में या फिर मंदिर के साफ-सफाई कर रहे हैं तो मोर पंख को बाहर नहीं फेंकना है. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह अशुभ परिणाम दे सकता है. घर की साफ-सफाई में मिलने वाला मोर पंख कभी भी कचरे में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसे वापस घर में रख देना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है.

झाड़ू
अगर आप अपने घर की सफाई कर रहे हैं तो कभी भी पुरानी झाड़ू को कचरे में नहीं फेंकना चाहिए. यह गलती करने से आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं. दरअसल झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. अगर आपको घर की साफ-सफाई के दौरान पुरानी झाड़ू मिलती भी है तो उसे खास करके शुक्रवार गुरुवार के दिन तो गलती से भी नहीं फेंकना चाहिए. यह दिन माता लक्ष्मी को समर्पित हैं. ऐसे में इन दिनों का खास ध्यान रखना चाहिए.

कौड़ी
कई बार घर की साफ-सफाई करते समय पुरानी कौड़ी मिल जाती है तो लोग उसे भी कचरा फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कौड़ी का संबंध माता लक्ष्मी से माना गया है. कौड़ियों को सदैव घर में ही रखना चाहिए. अगर साफ-सफाई के समय कहीं पर पुरानी कौड़ी मिल भी जाती है तो उसे ठीक कैसे धुल कर उसे पुनः मंदिर या पवित्र स्थान पर रख देना चाहिए. इससे घर पर आर्थिक संकट नहीं आता है.

दिवाली पर ऐसे रखें बच्चों का ख्याल, पटाखे जलाते समय न करने दें गलतियां

पुराने सिक्के
कई बार देखा जाता है कि दिवाली के साफ-सफाई करते समय पुराने सिक्के मिल जाते हैं. ऐसे में लोगों ने बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन यह गलती उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है. घर में मिलने वाले पुराने सिक्कों का इस्तेमाल माता लक्ष्मी की पूजा में किया जा सकता है और ऐसा करने से अच्छे फल मिलते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top