kitchen vastu tips

Vastu Tips: किचन की ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल, हो जाएं सावधान

Vastu Tips: हर इंसान की जिंदगी में खुशियों और सफलता के साथ-साथ दुख और असफलता के पीछे घर का वास्तु बहुत ज्यादा महत्व रखता है. इसमें से घर का किचन भी शामिल है. वास्तु शास्त्र में किचन को लेकर के भी कई तरह के नियमों का जिक्र किया गया है. ऐसे में अगर उनका पालन न किया जाए तो इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है.

वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज की दिशा और सही जगह बताई गई है. किस चीज को कहां रखना चाहिए, इसके बारे में भी समझाया गया है. दरअसल घर में मौजूद सभी तरह की चीजों का भाग्य इंसान के भाग्य से जुड़ा होता है, जिसका असर घर की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.

Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता

आज आपको वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन में रखी उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो की नकारात्मक असर डालते हैं. सभी जानते हैं कि किचन का घर में सबसे खास स्थान होता है. किचन में माता अन्नपूर्णा के साथ-साथ माता लक्ष्मी निवास करती हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से इंसान को आहार मिलता है. ऐसे में न केवल रसोई घर की देखभाल करने और वहां पर रखी जाने वाली चीजों के लिए भी वास्तु शास्त्र में खास नियम बताए गए हैं. इनका हर किसी को पालन करना चाहिए अगर पालन नहीं किया जाता है तो घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है. घर के सदस्य में मनमुटाव हो जाता है और घर में दरिद्रता छा जाती है.

ध्यान रखें कभी भी घर के किचन में टूटे-फूटे हुए बर्तन नहीं होने चाहिए और ना ही उनमें खाने-पीने के लिए किसी को देना चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है.

कुछ लोग अपनी झाड़ू को किचन में रख लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें अगर जरूरी भी है रखना तो सही जगह पर रखें. झाड़ू को किचन में रखने से इंसान के काम बिगड़ने लगते हैं और उस पर गरीबी छा जाती है.

ध्यान रखें कभी भी किचन में प्लास्टिक के कंटेनर नहीं रखना चाहिए. इन्हें नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. हो सके तो स्टेनलेस स्टील और लकड़ी के साथ-साथ बाकी तरह के कंटेनर रखना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करते हैं.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी घर के किचन में मंदिर की स्थापना नहीं करनी चाहिए. दरअसल किचन में कई बार सामान ज्यादा फैला होता है. झूठे बर्तन भी रखे जाते हैं. ऐसे में भगवान को वहां रखने से उनका अनादर होता है.

तकिए के नीचे कपूर रखकर सोने से क्या होता?

कुछ लोग दवाइयों को भी किचन में रखते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि दवाइयां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने का काम करती हैं. इससे घर में नकारात्मकता आती है.

कभी भी घर के किचन में आईना नहीं रखना चाहिए वरना वास्तु खराब हो सकता है और अगर रखना जरूरी भी हो तो किसी जानकार से से सलाह अवश्य ले लें.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top