note scam viral video

Viral Video: कैश गिनते समय रहें सावधान! गड्डी वाले नोटों में ऐसे लग रहा है करारा चूना

Viral Video: डिजिटल इंडिया के दौर में भले ही हर जगह UPI पेमेंट का बोलबाला हो घगया हो लेकिन नकद लेनदेन आज भी उतना ही पॉपुलर है. खासकर बड़ी रकम की बात आए तो लोग अब भी कैश को ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद मानते हैं लेकिन जरा सोचिए कि अगर वही गड्डी, जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा कर रहे हैं, उससे जुड़ी कोई आपसे चालाकी कर जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा?

इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को यही सबक दे रहा है. इस वीडियो ने लाखों की आंखें खोल दी हैं कि नोट गिनने में जरा-सी लापरवाही कैसे हजारों का नुकसान करवा सकती है. वीडियो में एक शख्स हाथ में 500-500 रुपये की गड्डी लेकर खड़ा है. वह कहता है कि यह पूरे 100 नोट हैं, मतलब 50 हजार रुपये लेकिन जैसे ही गिनती शुरू होती है, अचानक गिनती में गड़बड़ नजर आती है. करीब से देखने पर पता चलता है कि दो नोट बड़ी सफाई से ऐसे मोड़े गए हैं कि गिनने पर वो चार नोट लगते हैं. यानी सीधा 1000 रुपये का चूना!

ये स्कैम कहां से आया?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई बैंक की गलती नहीं है बल्कि यह चालाकी किसी प्राइवेट लेनदेन या किसी शख्स की कलाकारी हो सकती है. मतलब, अगर आपने गड्डी सीधे बैंक से नहीं ली है तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @Lollubee नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया-“नया Scam… कृपया सावधान रहें. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 2000 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

कैसे बिना मोबाइल के गुजरती थी 90s के बच्चों की जिंदगी, ये तस्वीरें हैं गवाह

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा – इतना दिमाग लाते कहां से हैं?. अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेगा. अन्य यूजर ने लिखा कि यह पुराना स्कैम है, हमेशा दूसरी तरफ से भी नोट गिनना चाहिए. वायरल वीडियो का सबसे बड़ा सबक यही है कि कैश को कभी आंख मूंदकर स्वीकार न करें.

Scroll to Top