Weather Forecast Rajasthan

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में 3 से 7 सितंबर तक मूसलाधार बारिश, कई जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मानसून ने इस बार अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है. कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. गलियां, सड़कें, स्कूल और दफ्तर पानी में डूब गए हैं. आसमान में काली घटाएं छाई हुई हैं, जो लगातार जमकर बरस रही हैं.

सावन का महीना बीत चुका है लेकिन प्रदेशवासियों को बारिश से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सितंबर माह में भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. इसके अलावा एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान से गुजर रही है. साथ ही, बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को लो-प्रेशर सिस्टम विकसित हुआ है, जिसके चलते राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 3 सितंबर को टोंक, बूंदी, कोटा और आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं, मेघगर्जन और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल
पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही. विभाग का कहना है कि 3 से 7 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. खासकर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 3 से 5 सितंबर तक बारिश का दौर और तेज होगा. कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. वहीं 5 से 7 सितंबर के बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

Pitru Paksha 2025: पूर्वज देंगे खुलकर आशीर्वाद! पितृ पक्ष में करना होगा सिर्फ इतना सा काम

किसान हुए परेशान
लगातार बारिश से आमजन के साथ किसान भी परेशान हैं. कई जगहों पर खड़ी फसलें पानी में डूबने से खराब हो रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने और एहतियात बरतने की अपील की है.

Scroll to Top