Deen Dayal Lado Laxmi Yojan

लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा अपडेट! इन 9 योजनाओं का लाभ ले रही महिलाएं ₹2100 पाने से होंगी बाहर

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ (Deendayal Lado Laxmi Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

सरकार के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सामाजिक-आर्थिक स्तर को सुधारना है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 नवंबर से eligible महिलाओं के खातों में सीधे ₹2100 प्रति माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया शुरू – मोबाइल एप से करें रजिस्ट्रेशन
हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप’ लॉन्च किया है. इस एप के जरिए महिलाएं आसानी से आवेदन कर सकती हैं. यह एप 25 सितंबर को लॉन्च किया गया था. इसके जरिए आप अपनी पात्रता (eligibility) जांच सकती हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकती हैं. आवेदन का स्टेटस देख सकती हैं और किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकती हैं.

योजना का आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है, इसलिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. पात्र महिलाएं अपने मोबाइल फोन से सीधे आवेदन कर सकती हैं.

पहले चरण में इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में उन महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹1 लाख या उससे कम है. सरकार का अनुमान है कि पहले चरण में लगभग 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, योजना के दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यदि कोई महिला पहले से ही कुछ अन्य सरकारी योजनाओं से लाभ ले रही है, तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएगी.

इन शर्तों पर आप नहीं कर पाएंगी आवेदन
अगर महिला या परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है.
यदि महिला या परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है.
परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहा है.
परिवार की वार्षिक आय यदि ₹1 लाख से अधिक है.

इन विशेष परिस्थितियों में महिलाओं को मिलेगी छूट
सरकार ने कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को अपवाद श्रेणी में रखा है. यानी ऐसी महिलाएं आय या नौकरी की शर्तों से छूट पा सकती हैं.
इनमें शामिल हैं-
स्टेज-3 या स्टेज-4 कैंसर से पीड़ित महिलाएं
दुर्लभ बीमारी से जूझ रही महिलाएं
हीमोफिलिया, थैलीसीमिया या सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिलाएं
इन महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा, बशर्ते वे अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करती हों.

परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बनाएं? रॉबर्ट कियोसाकी की 3 अमूल्य सलाह

लाडो लक्ष्मी योजना का हेल्पलाइन नंबर
अगर आवेदन करते समय किसी भी तरह की तकनीकी या अन्य समस्या आती है, तो सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं-
0172-4880500
टोल-फ्री नंबर: 1800-180-2231

इन नंबरों पर संपर्क कर आप आवेदन प्रक्रिया, स्टेटस या तकनीकी समस्या से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं.

मुख बिंदु
हरियाणा की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की सहायता मिलेगी.
आवेदन मोबाइल एप के जरिए किया जा सकता है.
पहले चरण में सालाना ₹1 लाख से कम आय वाली महिलाओं को शामिल किया गया है.
गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को अपात्रता से छूट दी गई है.
पहली किस्त 1 नवंबर से खातों में जमा होगी.

Scroll to Top