Unique Love Story Goes Viral: ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन…. गाने होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो कि ये लाइनें जैसे ही आप सुनते होंगे, वैसे ही आपके दिल में प्यार के तार बजने लगते होंगे. कहते हैं कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता है लेकिन ऐसा भी क्या जायज होना कि दोगुनी नहीं बल्कि तीन गुनी उम्र के साथ ही कोई शादी कर ले. जी हां, अब तक आपने सुना होगा कि प्यार और जग में सब कुछ जायज होता है लेकिन वह प्यार भी कैसा प्यार हो, जिसमें पोते की उम्र का लड़का दादी की उम्र की लड़की से प्यार कर ले और तो और दोनों शादी भी रचा लें.
कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. किससे कब आंखें चार हो जाएं, कोई नहीं जानता है लेकिन पाकिस्तानी लड़के को 70 साल की बूढ़ी महिला से ऐसा इश्क हुआ कि उसने बिना सोचे समझे ही शादी ही रच डाली. जी हां, कनाडा की रहने वाली 70 साल की महिला के प्यार में यह नौजवान युवक ऐसा पागल हुआ कि निकाह ही कर लिया और अब दोनों की इश्क की दास्तान की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और लोग इनके बारे में तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.
डेली पाकिस्तान पर छपी एक खबर के मुताबिक, इस युवक का नाम नईम शहजाद है. बताया जा रहा है कि इस नईम शहजाद ने जिस महिला से निकाह किया है, उन दोनों के बीच काफी एज गैप है. यहां तक की लोग तो यह भी आरोप लगा रहे हैं कि नईम ने केवल पैसों की वजह से इस बूढ़ी महिला को अपना हमसफ़र चुन लिया. यहां तक की कुछ लोग नईम शहजाद को गोल्ड डिगर कह कर मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन इन सब के बीच में सोशल मीडिया पर नईम का एक ऐसा इंटरव्यू वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने उसे बूढ़ी महिला से मुलाकात से लेकर इश्क और फिर शादी की पूरी स्टोरी सुना डाली है तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच प्यार कैसे हुआ?
Video: बीवी के बालों को घुंघराले बनाने के लिए पति ने लगाया देसी जुगाड़, सारे मर्द कर रहे तारीफ
फेसबुक पर शुरू हुई थी दास्तां
नईम का कहना है कि पहले वे दोनों एक अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई .नईम शहजाद बताते हैं कि कनाडा की मैरी से उनकी पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी तब भी नईम के फैमिली वालों ने दोनों के एज गैप को लेकर चिंता जाहिर की थी लेकिन नईम को कनाडा की बुजुर्ग महिला मैरी के प्यार का कीड़ा लग चुका था.
ईशा गुप्ता की अब तक की सबसे सेक्सी तस्वीरें, फैंस हो रहे पानी-पानी
नईम के मुताबिक, फेसबुक पर मुलाकात हुए 3 साल हो गए और मैरी ने उन्हें प्रपोज कर दिया. इसके बाद साल 2017 में दोनों ने निकाह कर लिया था. कहा यह भी जा रहा है कि नईम मैरी के साथ कनाडा रहना चाहते थे लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया लेकिन इतने लंबे अरसे के बाद मैरी को जरूर पाकिस्तान का वीजा मिल गया है. वह बीते दिनों ही पाकिस्तान पहुंची हैं और यहां पर उनके करीब 6 महीने तक रहने का प्लान है.
Video: सोफिया अंसारी ने कैमरे के सामने ही बदल डाले कपड़े, लोग बोले- वाह! क्या नजारा है
रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडियन बुजुर्ग मैरी पेंशन से अपना गुजारा करती हैं और उसी से अपने शौहर यानी कि नईम शहजाद को फाइनेंशली सपोर्ट भी करती हैं. इन्हीं वजहों से लोग नई शहजाद को गोल्ड डिगर कह कर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.
Comments are closed.