How to Use Betel Leaves for Skin: आपने कई लोगों को पान खाते तो देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान के पत्ते का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है. भगवान की पूजा-पाठ से लेकर के खाने तक में पान के हरे पत्ते का इस्तेमाल होता है लेकिन आज हम आपको पान के पत्ते से खूबसूरती बढ़ाने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता है.
जानकर हैरानी होगी कि पान के पत्तों को शहद के साथ मिलाकर लगाया जाता है. दरअसल इससे स्किन में ग्लो आता है. यह स्किन को यूजफुल बनाने में सहायता करता है. इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ देर भीगे हुए पान के पत्ते लेने हैं और फिर उन्हें पीस लेना है. अब इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है. शहद और पान के पत्तों का यह पेस्ट आपको अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाना है. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेना है. इस पैक को आपको अपने चेहरे पर सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करना है.
रशियन हसीनाओं जितना गोरा-चिट्टा और चिकना बना देंगे ये आसान टिप्स!
पान के पत्तों को पीसकर उनका पेस्ट बना लें और फिर उसमें दही या फिर मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करें. अब इस पैक को आपके चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपका चेहरा नेचुरली ग्लो करेगा. पिंपल की समस्या को दूर करने में भी पान के पत्ते काफी असरदार माने जाते हैं. इसके लिए आपको उबले हुए पान के पत्तों का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाना चाहिए.
Besan For Skin: गुलाब की तरह इंस्टेंट खिल जाएगा आपका चेहरा, ऐसे लगाएं बेसन
मुंहासे की समस्या से निजात पाने के लिए आपको पान के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. इनमें एंटीबैक्टीरियल अच्छा पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के मुंहासे अपने आप दूर हो जाते हैं.
सेहत के लिए अमृत है ‘हल्दी पानी’, उल्टे पैर भागेंगी इतनी बीमारियां, जोड़ों का दर्द भी गायब
चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए आपको पान के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. इनमें लाइटनिंग एजेंट डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करते हैं. पान के पत्तों को इतना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की खूबसूरती रातों-रात बढ़ सकती है.