karwa chauth se pahle chehr

करवा चौथ पर चांद से ज्यादा चमकेगा आपका चेहरा, बस कर लें ये काम

Skin Care Routine Before Karwa Chauth: करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है, जिसका सभी सुहागिन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. सुहागिन तो सुहागिन कहीं कुंवारी लड़कियां भी आजकल तो करवा चौथ का व्रत रखने लगी हैं और इसके लिए वह भव्य तैयारी भी करती हैं. करवा चौथ के लिए महिलाएं और लड़कियां कई महीनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. फिर चाहे वह इसके लिए शॉपिंग हो या फिर खुद की केयर.

करवा चौथ का दिन ऐसा दिन होता है, जिस दिन महिलाएं चाहती हैं कि वह बेहद ही खूबसूरत दिखें ताकि उनका उनके पति का प्यार उन पर जमकर बरसे. इसके लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही पार्लर का सहारा लेने लगती हैं लेकिन आज हम आपको स्किन केयर रूटीन के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें अगर आप घर बैठे ही आजमाती हैं तो कुछ ही दिनों में आपका चेहरा चांद सा चमकने लगेगा. जी हां, इन आसान उपाय से घर बैठे न केवल आपके चेहरे पर निखार आएगा बल्कि करवा चौथ पर आपका चेहरा चांद से भी ज्यादा चमकेगा.

लोहे के तार जैसे मजबूत हो जाएंगे बाल, इन 3 बीजों के सेवन से होगा कमाल

कच्चा दूध
करवा चौथ पर अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अभी से अपने स्किन केयर रूटीन में कच्चे दूध को शामिल कर लेना है. इसके लिए आपको कच्चे दूध में कॉटन की बाल को भिगोना है और फिर अपने चेहरे पर अच्छे से रब करना है. करवा चौथ से करीब 15 दिन पहले से ही अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके चेहरे पर निखार आएगा और चेहरे से दाग धब्बे भी काफी हद तक खत्म हो जाएंगे.

मुल्तानी मिट्टी और दूध
चेहरे को निखरा हुआ और दाग मुक्त बनाने के लिए आपको करवा चौथ से पहले नियमित तौर पर मुल्तानी मिट्टी और दूध का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाना है. जब यह सूख जाए तो इसे धुल लेना है. ऐसा एक महीने अगर आप लगातार करती हैं तो आपके चेहरे पर गजब कर निखार आएगा.

एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय

चंदन पाउडर
चेहरे पर गजब का निखार पाने के लिए आपको चावल के आटे में चंदन का पाउडर मिलना है और फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लेना है. इस पेस्ट को करवा चौथ से पहले अगर आप कुछ दिनों तक अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो आपका चेहरा एकदम चांद सा चमकने लगेगा.

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
चेहरे पर निखार लाने के लिए आपको गुलाब की ताजा पंखुड़ियां को पीस लेना है और फिर उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलना है. जब इसका पैक तैयार हो जाए तो इस सूखने तक के लिए अपने चेहरे पर लगा लेना है. इस पैक को आजमाने से चेहरे पर गजब का निखार आता है.

गलती से भी नहीं फोड़ेंगे चेहरे के मुंहासे, एक बार यह सच्चाई पढ़ लीजिए

घरेलू फेस पैक
करवा चौथ से पहले आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए पार्लर में पैसे तो खत्म करेंगी लेकिन हो सके तो आप नेचुरल तरीके से अपने चेहरे पर निखार लेकर आइए. इसके लिए आपके घर बैठे ही वाटरमेलन, बेसन, कॉफी, दही का फेशियल करना चाहिए. महीने भर में अगर सप्ताह में एक बार इसे लगातार आजमाती हैं तो आपके चेहरे पर जादू निकाल देखने को मिलेगा.

एलोवेरा जेल
अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे मिट जाएं और चेहरे पर गजब का ग्लो आए तो इसके लिए आपको हर रात सोने से पहले एलोवेरा जेल की पत्ती लेनी है और फिर उसका जेल निकाल कर अपने चेहरे पर लगाकर सो जाना है. सुबह उठने के बाद साफ पानी से चेहरे को धुलना है. इससे आपकी स्किन एकदम क्लीन और निखरी हो जाएगी.

आंखों से हट जाएगा सालों से लगा चश्मा, सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें यह चीज

नाइट क्रीम और टी ट्री ऑयल
चेहरे पर निखार लाने के लिए आपको नाइट क्रीम में टी ट्री ऑयल की 1-2 बूंदें मिलाकर लगानी हैं. सुबह चेहरे को धुल देना है. इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा.

अगर आप भी करवा चौथ पर बेहद ही खास और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको अभी से इन सारे आसान उपायों को घर पर आजमाना शुरू कर देना चाहिए. इससे आपका चेहरा करवा चौथ के दिन बेहद खिला-खिला नजर आएगा.

1 thought on “करवा चौथ पर चांद से ज्यादा चमकेगा आपका चेहरा, बस कर लें ये काम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top