optical illusion main

Optical Illusion: इस तस्वीर का एक बंदर है बिल्कुल अलग, बड़े-बड़े तुर्रम खान भी नहीं ढूंढ पाए

Optical Illusion: आजकल इंसान सोशल मीडिया पर न केवल मनोरंजन की फोटोज-वीडियोज देखता रहता है बल्कि अपने नॉलेज बढ़ाने के लिए भी वह अलग-अलग चीजों को फॉलो करता है. इनमें से एक ऑप्टिकल इल्यूजन भी आता है. सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन को पसंद करने वालों का एक अलग ही ग्रुप है. ऑप्टिकल इल्यूजन में कई बार ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका आंसर देने में नेटिजेंस को बड़ा ही मजा आता है. इससे दिमाग तो तेज होता ही है, इसके साथ ही आंखों का भी टेस्ट हो जाता है.

कुछ ऐसे ही फोटो एक बार फिर से वायरल हो रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस फोटो में आपसे जो सवाल पूछा जाएगा, वह आपको 30 सेकंड में बताना है. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कई बंदर नजर आ रहे हैं. यह सभी बंदर अपना मुंह ढके हुए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इनमें से एक बंदर ऐसा भी है, जो कि थोड़ा सा अलग है. अब बात जब अलग बंदर की हो रही है तो उसे ढूंढ कर आपको टिक मार्क करके उसको कमेंट करके बताना है हालांकि ध्यान रहे कि यह सब आपको केवल 30 सेकंड के अंदर करना है.

Video: पंजाबी गाना बजते ही निकल गया दुल्हन का डांस, दूल्हा भी हो गया दीवाना!

सोशल मीडिया पर बंदरों से जुड़ी इस फोटो को कई धुरंधर देख चुके हैं लेकिन अभी तक वह इसका सही जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं. इस फोटो में टोटल 36 बंदर नजर आ रहे हैं. इनको देखने के बाद यह सब एक जैसे ही लग रहे हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि केवल एक बंदर ऐसा है, जो इन सबसे जरा अलग है. वह इन्हीं सबके बीच में छिपा हुआ है. अब जो भी इंसान तेज दिमाग वाला होगा, वह उस बंदर को 30 सेकंड के अंदर ढूंढ निकालेगा. अगर आपके सामने भी यह खबर आई है तो आप भी इस फोटो को बहुत ही गौर से देखिए. आपको उस बंदर को ढूंढने के लिए ऊपर से नीचे, लेफ्ट से राइट हर तरफ देखना है. बड़े-बड़े धुरंधर तो इतनी जल्दी नहीं ढूंढ पाए लेकिन हो सकता है कि आपकी नजरें तेज हों और आप उस अलग बंदर को 30 सेकंड के अंदर ढूंढ करके दिखा दें.

बूढ़े दादा ने मुंह में बीड़ी दबाकर DJ पर किया ‘मुर्गा डांस’, लोग बोले- कमाल कर दियो ताऊ

चलिए शायद आपने बहुत ज्यादा कोशिश कर ली तो आपको बता ही देते हैं कि सबसे अलग बंदर कहां है? दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने के लिए अपने दिमाग को एकाग्र करने की जरूरत होती है. मान लीजिए कि 30 सेकंड से ज्यादा हो गया और फिर भी आप अलग बंदर नहीं ढूंढ पाए तो परेशान मत होइए. अब आप उस रेड सर्कल पर नजर डालिए. यही बंदर है, जो की सबसे अलग है और उसे हमने हाईलाइट करके आपके साथ शेयर किया है. दिमाग को तेज करने वाले और आंखों का टेस्ट लेने वाले इसी तरह के तमाम ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने के लिए पढ़ते रहिए readmeloud.com

optical illusion last
error: Content is protected !!
Scroll to Top