सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कई बार तो ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जो भूलता भी नहीं हैं. वहीं, सबसे खतरनाक माने जाने वाले शेर या बाघ के बारे में तो आपने सुना और देखा ही होगा. इनके बारे में कहा जाता है कि जो इनके चंगुल में फंस जाए, उसका शिकार होना निश्चित होता है.
इंटरनेट की इस दुनिया में आम आदमा से लेकर जीव-जंतुओं और जानवरों के फोटोज-वीडियोज भी सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं. हाल ही में वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जानवरों का शिकार करने वाले शेर के बच्चे को जिस तरह से भैंसों के झुंड ने उछाल-उछाल कर हवा में फेंका है, वह किसी के भी दिल को सिहरा कर रख देगा.
क्या है इस वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जंगल में कुछ भैंसों का झुंड दिखाई दे रहा है. कुछ ही सेकंड में भैंसों के झुंड के पास एक शेर का बच्चा पहुंच जाता है लेकिन शेर के दुश्मन माने जाने वाले भैंसों का झुंड उस बच्चे को ऐसी दर्दनाक मौत देता है कि जो भी यह वीडियो देख रहा है, वह अंदर तक हिल जा रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर के बच्चे के झुंड में पहुंचते ही भैंसों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वे सब मिलकर शेर के बच्चे को सींगों से हवा में उछालना शुरू कर देते हैं. मासूम सा बच्चा इतने भैंसों के बीच से भाग भी नहीं पाता है. वहीं, भैंसों का झुंड किसी गेंद की तरह खूब ऊंचाई तक शेर के बच्चे को तब तक उछालते हैं, जब तक वह मर नहीं जाता है.
Comments are closed.