Bride Groom Video: आजकल शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. जिस पर गली मोहल्ले निकल जाओ, कहीं ना कहीं आपको कोई ना कोई शादी होते जरूर दिख जाएगी. शादी विवाह में दूल्हा-दुल्हन को कितनी अटेंशन मिलती है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. एक समय था, जब नर्वसनेस की वजह से दूल्हा-दुल्हन अपनी नज़रें नहीं उठा पाते थे लेकिन बीते कुछ समय में परिवार वालों से लेकर के दूल्हा-दुल्हन इतनी ज्यादा मॉडर्न सोच के हो गए हैं कि अब वह बेधड़क अपने मन की इच्छाएं पूरी करते हैं.
कुछ ऐसा ही हुआ है, आज की दुल्हन के साथ, जिसके मनपसंद का एक गाना क्या डीजे पर बज गया, उसने तो सारे रिश्तेदारों को दरकिनार करके जमकर डांस करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस दूल्हा-दुल्हन का वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी. खास बात तो यह है कि दुल्हन को डांस करता देख दूल्हे राजा भी अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाते और वह भी डांस करना शुरू कर देते हैं.
बूढ़े दादा ने मुंह में बीड़ी दबाकर DJ पर किया ‘मुर्गा डांस’, लोग बोले- कमाल कर दियो ताऊ
आजकल के दूल्हा दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए महीना पहले ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं. शायद कुछ ऐसा ही किया होगा. इस दुल्हन ने. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक डीजे पर नया नवेला जोड़ा खड़ा हुआ है. आसपास बहुत सारे रिश्तेदार जमा हैं. इतने में पंजाबी गाना बजते ही दुल्हन बाद ही प्यारा डांस शुरू कर देती है. इस दौरान वह अपने डांस स्टेप से हर किसी का दिल जीत रही होती है कि दूल्हे राजा भी रोमांटिक हो जाते हैं.
दिल्ली मेट्रो में कपल की हरकतों से चिढ़ गई आंटी, सबके सामने कह दी इतनी बड़ी बात
मौनी रॉय ने सफेद रंग की बिकिनी पहनकर दिखाई अदाएं, फोटोज ने लगाई आग
दूल्हे राजा भी शुरू कर दिया डांस
दुल्हन का डांस इतना ज्यादा प्यारा होता है कि दूल्हे राजा उस पर पैसे लुटाना शुरू कर देते हैं और इसके बाद खुद भी बड़े ही प्यार अंदाज से डांस करना शुरू कर देते हैं. इतने में इनका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि यह किसी पंजाबी शादी का वीडियो है. पंजाबी शादियां बिना डांस के तो समझो पूरी ही नहीं मानी जाती हैं. इस वीडियो को wedding_dreams3 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर सैकड़ो की संख्या में लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. हर किसी को दुल्हन का डांस काफी पसंद आ रहा है.