Birthday Ka Video: गिफ्ट किसे पसंद नहीं होते हैं. हर कोई चाहता है कि उसे गिफ्ट मिलें. खास तौर पर जब उसका बर्थडे हो. बर्थडे पर मिलने वाले गिफ्ट की खुशी ही अलग होती है. कई लोग तो अपना बर्थडे भी सिर्फ इस वजह से मनाते हैं ताकि उन्हें गिफ्ट मिलें लेकिन अगर आपको बर्थडे पर ऐसी चीज मिल जाए, जिसके बारे में आपने उम्मीद ही न की हो तो आपका रिएक्शन कैसा होगा?
आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. ऐसा गिफ्ट भूल कर भी आप किसी को नहीं देना चाहेंगे हालांकि जिस लड़के को यह गिफ्ट मिला, उसका तो हंसते-हंसते हाल ही बेहाल हो गया.
आज के वायरल वीडियो में हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह एक बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है. यहां पर एक लड़के को तरह-तरह के गिफ्ट मिलते हैं लेकिन एक गिफ्ट ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद लड़का अपनी हंसी रोक नहीं पाता है और करीब 10 मिनट तक लगातार ठहाके मारकर हंसने लगता है.
Video: पंजाबी गाना बजते ही निकल गया दुल्हन का डांस, दूल्हा भी हो गया दीवाना!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इस लड़के का बर्थडे है. उसके सभी दोस्त पार्टी में शामिल होते हैं. सभी उसके लिए कोई ना कोई तोहफा लेकर पहुंचते हैं. लड़का अपने गिफ्ट की खुशी को कंट्रोल नहीं कर पाता है और वह तुरंत एक-एक करके उन्हें खोलना शुरू करता है. वह जल्दी-जल्दी बॉक्स पर लगे रैपर्स को हटा ही रहा होता है लेकिन जैसे एक गिफ्ट का डिब्बा खुलता है, उसकी तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है. दरअसल गिफ्ट में कोई उसे लड़के को अंडरवियर पकड़ा देता है.
Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’
खतरनाक किंग कोबरा को नहलाते शख्स का Video वायरल, सीन देख सहम जाएगा कलेजा
बर्थडे बॉय नहीं रोक पाया हंसी
बर्थडे बॉय अपने इस अनोखे और हैरतअंगेज गिफ्ट को देखकर के अपनी हंसी नहीं रोक पाता है और वह ठहाके मार का हंसने लगता है. उसकी हंसी कंट्रोल ही नहीं होती है. लड़के को मिला ऐसा गिफ्ट देखकर वहां पहुंचे लड़के भी जोर-जोर से हंसना शुरू कर देते हैं. बता दें कि इस वीडियो को बटरफ्लाई माही नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे वह लड़का हंस-हंसकर परेशान हो जाता है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह किसी ने जानबूझकर शरारत में दिया होता है. फिलहाल यह वीडियो रोते हुए को भी हंसा सकता है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.









