Lifestyle Tips: हनीमून ऐसा समय होता है, जिसके बारे में हमेशा से ही लड़का हो या लड़की, काफी कुछ प्लान बनाते हुए आ रहे होते हैं. यह शादी के सबसे खुशनुमा पलों में से एक माना जाता है. हनीमून हर इंसान की जिंदगी का सबसे यादगार समय होता है. ऐसे में इस समय कुछ गलतियों को गलती से भी नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता शुरुआत में ही खराब हो सकता है. हनीमून पर जाने वाले कपल्स को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि उनकी शादीशुदा जिंदगी आगे काफी अच्छी चल सके, चलिए बताते हैं.
कहते हैं कि हर कपल के लिए हनीमून बेहद ही खास होता है. इसमें एक कपल परिवार की भीड़ से दूर होकर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम गुजारता है. कहा जाता है कि शादी के बाद हर कपल इस खास फल के लिए एक्साइटेड होता है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो की शादी के दो-तीन साल या कई सालों बाद भी हनीमून पर जाते हैं लेकिन कहा जाता है कि जो बात पहली बार में होती है, वह बाकी हनीमून पर नहीं होती है.
बता दें कि हनीमून से लड़का-लड़की दोनों की ही काफी गहरी भावनाएं जुड़ी होती हैं. ऐसे में अगर आप इन दोनों कोई भी गलती करते हैं तो इससे आपकी आने वाली जिंदगी में दिक्कतें आ सकती हैं. शादी करके आने वाला हर कपल अपने पार्टनर की जिंदगी को खुशियों से भर देना चाहता है लेकिन कई बार छोटी-मोटी गलतियां की वजह से उनके रिश्ते मायूसी की तरफ चले जाते हैं.
आज आपको बताएंगे कि हनीमून पर कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता जिंदगी भर प्यार भरा बना रहे-
सपना चौधरी ने ‘जीजा तेरे लिए…’ पर मचकाई कमरिया, बिलबिला उठे देखने वालों के दिल
शादी के समय हुई लड़ाइयां के बारे में बात ना करें
अक्सर आपने देखा होगा कि भारतीय समाज में जब भी कोई शादी तय होती है तो बीच-बीच में अड़चनें भी आती हैं. कभी लड़की की तरफ से रिश्ते में खींचातनी शुरू होती है तो कभी लड़के की तरफ से. कई बार तो ऐसा भी लगता है कि यह शादी होगी भी कि नहीं. ऐसे में अगर आपकी शादी में भी कुछ ऐसा ही हो गया हो या हो जाए है तो लड़का लड़की दोनों को ही गलती से भी इन बातों की चर्चा हनीमून के समय नहीं करनी चाहिए वरना आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है. अगर शादी से पहले आपके दोनों परिवारों के बीच लड़ाई झगड़ा होता भी है तो उन बातों को हनीमून के समय गलती से भी नहीं याद करना चाहिए.
बहुत उम्मीदें न लगाएं
कई बार कपल्स अपने सामने वाले पार्टनर से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं और अगर हनीमून के समय उनकी वह उम्मीदें नहीं पूरी होती तो वह अपने आप से ही खुद को ठेस पहुंचा लेते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि अगर आप हनीमून पर जा रहे हैं तो बहुत ज्यादा उम्मीदें ना लेकर जाएं. हां, इस बात का ध्यान रहे कि आप भी सामने वाले की खुशियों का ध्यान रखें.
गड़े मुर्दें न उखाड़ें
अगर आपकी नई-नई जिंदगी की शुरुआत हुई है तो कभी भी पुरानी जिंदगी के गड़े मुर्दे न उखाड़ें. अपने सामने वाले पार्टनर से उसकी बीती जिंदगी के बारे में सवाल न पूछें और ना ही अब खुद से बताना शुरू करें. कहते हैं कि शादी के शुरुआती दिन बेहद दिन नाजुक और प्यार भरे होते हैं. एक तरफ जहां लड़का नई पार्टनर को पाकर असहज महसूस करता है तो वहीं, लड़की भी जब अपना पूरा घर परिवार छोड़ कर आती है तो उसे भी वहां एडजस्ट होने में समय लगता है. ऐसे में हो सके तो ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे को समझने में लगाएं.
बनारस की गलियों में भौजी ने गाड़ी पर भरा फर्राटा, लड़के करने लगे पीछा, Video वायरल
लड़ाई या बहसबाजी ना करें
हनीमून पर अगर गए हैं तो वहां पर किसी तरह की लड़ाई या बहसबाजी ना करें वरना आपका रिश्ता शुरुआत में ही खराब हो जाएगा.
कमरे में न बैठे रहें
कुछ कपल्स तो ऐसे भी होते हैं, जो की हनीमून पर जाने के बाद कमरे से निकलना ही भूल जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि ज्यादातर कपल्स उसी जगह पर हनीमून जाते हैं, जहां पर वह हमेशा से जाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें उसे जगह को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे आप दोनों का रिश्ता तो मजबूत होता होगा ही, इसके साथ एक-दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में भी पता चलेगा.