what happens if you see empty bucket: कहते हैं कि एक इंसान की सफलता-असफलता उसके आसपास मौजूद सभी तरह की चीजों पर निर्भर करती है. हिंदू धर्म में इंसान जो कुछ भी करता है, वह काफी हद तक उसके आसपास होने वाली घटनाओं पर भी निर्भर होता है. इंसान को हर कदम पर सफलता मिले और वह तरक्की कर सके, इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास नियमों को बताया गया है.
अगर आप इन नियमों को मानते हैं तो इससे काफी हद तक आपके मार्ग में आने वाली बढ़ाएं टल जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इंसान के आसपास का माहौल उसके आने वाले समय के बारे में संकेत देना पहले से ही शुरू कर देता है यानी कि कई बार कहा जाता है कि जब आप घर से बाहर निकले तो कभी किसी को पीछे से आवाज नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. ठीक इसी तरह से एक मान्यता लंबे समय से चली आ रही है कि घर से बाहर जाते समय खाली बाल्टी ना दिखाई दे.
सपने में गाय को देखने का मतलब, जानें कब शुभ, कब अशुभ?
अगर घर से बाहर निकलते किसी को खाली बाल्टी दिखाई दे जाए तो इसे अशुभ माना जाता है लेकिन ऐसा क्यों होता है, चलिए इसके बारे में बताते हैं- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर ग्रह की अपनी एक खास ऊर्जा होती है. इसका प्रभाव हर इंसान की जिंदगी पर पड़ता है. माना जाता है कि घर से बाहर निकलने के बाद अगर आप खाली बाल्टी देख लेते हैं तो आपकी जिंदगी में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है. ग्रहों की कमजोर स्थिति की वजह से जिंदगी में परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो जाता है. साथ ही खाली बाल्टी यह भी संकेत देती है कि पहले से ही आपको सतर्क हो जाना चाहिए यानी कि अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहे हैं और आपको खाली बाल्टी नजर आ जाए तो इसका मतलब है कि जिस काम के लिए जा रहे हैं, हो सकता है वह काम आपका बने ही ना या फिर बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है.
माना जाता है कि खाली बाल्टी दिन भर में होने वाली चीजों के प्रति एक दर्पण होती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर से बाहर निकलने के बाद अगर इंसान खाली बाल्टी देख ले तो उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उसके दिन में कई तरह की बाधाएं आती हैं. अगर आप सुबह घर से निकलने के बाद खाली बाल्टी देख लेते हैं तो कोशिश करें तो पूरे दिन आप किसी भी तरह का निवेश न करें नहीं तो आपको हानि हो सकती है.
Vastu Tips for Money: हाथ में नहीं टिकता पैसा, करें ये उपाय
खाली बाल्टी खालीपन से जुड़ी होती है. यह इस बात का संकेत मानी जाती है कि आपको नकारात्मक ऊर्जाओं से गुजरना पड़ सकता है, इसीलिए कहा जाता है कि जब भी कभी घर से बाहर किसी भी काम के लिए जाए तो खाली बाल्टी को रास्ते से हटा दें. अगर आप ऐसा देख लेते हैं तो इसे पूरे दिन आपके काम बनने के बजाय बिगड़ते रहेंगे.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.