cobra in toilet

कमोड पर बैठने जा रही थी महिला, सीट से निकल आया खतरनाक कोबरा सांप, उड़े होश

King Cobra News: जैसे बारिश का मौसम मौसम आता है, वैसे ही घर के बड़े बुजुर्ग बच्चों को खुले में खेलने जाने से मना करते हैं. वहीं, जब भी कपड़े, हेलमेट आदि पहनने की बारी आती है तो इन्हें भी झाड़ कर पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि बारिश के मौसम में कई तरह के जीव जंतु अक्सर ऐसी जगह पर छिपना पसंद करते हैं लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

जरा आप सोचिए कि आप सुबह सवेरे उठने के बाद फ्रेश होने के लिए अपने टॉयलेट जाएं और आपको कमोड के अंदर से फन उठा कर लहराता हुआ एक खतरनाक कोबरा दिख जाए तो आपका क्या रिएक्शन होगा? जानकारी के मुताबिक, टॉयलेट से कोबरा निकलने की घटना बाड़मेर शहर से कुछ दूर स्थित तिलक नगर की बताई जा रही है. यहां की एक निवासी महिला जैसे ही अपने टॉयलेट गई तो उसने शौचालय का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही उसके होश उड़ गए क्योंकि उसने टॉयलेट सीट के अंदर से किंग कोबरा देख लिया. उसकी चीख निकल गई.

सावन से पहले गांव के बूढ़े कपल ने किया धर्राटेदार डांस, लोग बोले- इंस्टाग्राम हैंग हो जाएगा

इसके बाद घर के बाकी लोग तुरंत वहां पहुंचे और रेस्क्यू करने वाले को बुलाया गया. 10 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद सब को पकड़ा गया तब जाकर घर के सदस्य ने राहत की सांस ली.

कोबरा को रेस्क्यू करने आए शख्स मुकेश माली का कहना था कि उसने कई प्रजातियों के साथ पकड़े हैं. उसने 7000 से ज्यादा सांपों की जान बचाई है. किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है, जिसके काटने से इंसान मर सकता है लेकिन कोई भी जीव बिना खतरे के किसी को नहीं काटता है. ऐसे में अगर कहीं पर सांप नजर भी आ जाए तो चुपचाप वहां से हट जाएं.

जान हथेली पर रखकर शख्स ने ट्रैक्टर के टायर पर लिपटकर किया खतरनाक स्टंट, हलक में आ जाएगी जान

बारिश के मौसम में कहीं से भी सांप निकल सकता है, ऐसे में हर किसी को 24 घंटे सतर्क रहना चाहिए. जानकारी के अनुसार, इंडियन कोबरा बेहद जहरीला माना जाता है. इसके काटने के बाद इंसान का बचना मुश्किल होता है और 15 मिनट के अंदर उसकी मौत हो सकती है. एक किंग कोबरा के एक बार के जहर से 11 लोगों की मौत हो सकती है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top