Plucking Tulsi Leaves Rules: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष मान्यता दी गई है. लगभग सभी घरों में तुलसी का पौधा पाया जाता है और इसकी विशेष रूप से पूजा की जाती है. कहते हैं जिस घर में भी तुलसी का पौधा पाया जाता है, उस घर में माता लक्ष्मी स्वयं वास करती है. वहां पर सुख समृद्धि बनी रहती है. इसकी पूजा करने से इंसान की तरक्की के मार्ग खुलते हैं लेकिन साथ ही ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पत्तियों को तोड़ने से जुड़े कई खास नियम भी बनाए गए हैं. इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और आप कई तरह की दिक्कतों में फंस सकते हैं. तुलसी की पत्तियां तोड़ने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए बताते हैं-
हवन में क्यों होता है आम की लकड़ी का इस्तेमाल, जानें आध्यात्मिक और वैज्ञानिक कारण
मान्यताओं के अनुसार, कभी भी तुलसी की पत्तियों को तोड़ने के लिए नाखूनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हमेशा इन्हें हल्के हाथों से ही तोड़ना अच्छा माना जाता है.
तुलसी के पौधे में स्वयं माता लक्ष्मी निवास करती हैं, जो कि धन की देवी होती हैं. ऐसे में भूल कभी बिना नहाए तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए, नहीं तो अशुभ फल मिलता है.
ध्यान रखें हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को माता का दर्जा दिया गया है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है, जब भी कभी तुलसी के पौधे तोड़ें, हमेशा पहले हाथ जोड़कर अनुमति जरूर ले लें. साथ ही इसके पौधे से जूते चप्पल दूर रखना चाहिए.
सूर्यास्त के बाद कभी भी तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है और सूर्यास्त के बाद इसमें कभी भी भूलकर पानी भी नहीं डालना चाहिए.
शाम के समय तुलसी की पत्तियों को तोड़ने से बचना चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और इससे आपके ऊपर आर्थिक संकट आ सकता है.
हिंदू धर्म में बताया गया है कि कभी भी एकादशी सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण और रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. अगर आपको जरूरत है भी तो एक दिन पहले ही तोड़ कर रख लें.
इन खास दिनों पर तुलसी की पत्तियों को अगर आप तोड़ते हैं तो आपके जीवन में कई तरह के संकट आ सकते हैं. आप के ऊपर कर्ज बढ़ सकता है. पैसों की तंगी हो सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Readmeloud.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.