Chanakya Niti for Money: वैसे तो धन को खर्च करना गलत माना गया है. कहा जाता है कि धन को संचय करना चाहिए लेकिन आचार्य चाणक्य ने तीन चीजों के बारे में बताया है, जहां पर अगर आप पैसा खत्म करते हैं तो समझ जाएं कि आपके ऊपर उल्टा माता लक्ष्मी की कृपा हो सकती है. देश के मशहूर ज्ञात आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में दान को बेहद उत्तम बताया है और कहां है कि लोगों को हमेशा अपनी हैसियत के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए.
इस तरह तोड़ने चाहिए तुलसी के पत्ते, वरना नाराज हो जाती हैं मां
आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो लोग दान करते हैं, उससे उनके धन दौलत में कमी के बजाय और ज्यादा बढ़ोतरी होती है क्योंकि इससे दूसरों की दुआएं मिलती हैं. आचार्य चाणक्य का कहना है कि हर इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों, जरूरतमंदों को धन से जुड़ी मदद जरूर करनी चाहिए. आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर आपको कोई गरीब या बेसहारा मिल जाए तो उसके भोजन, दवा, कपड़ों जैसी चीजों में पैसा खत्म करने से पहले कतई नहीं सोचना चाहिए.
आचार्य चाणक्य का कहना है कि कभी भी इंसान को धार्मिक कार्यों में पैसा खत्म करने से पहले नहीं सोचना चाहिए. अगर आप धार्मिक चीजों के लिए अपना पैसा खत्म करते हैं तो समझिए आपके घर की तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और आपकी जिंदगी में कभी खुशियों की कमी नहीं होगी.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को सामाजिक कामों में धन खर्च करने में कंजूसी नहीं दिखानी चाहिए. अचार चाणक्य की नीति में लिखा है कि हर इंसान की समाज के प्रति कोई ना कोई जिम्मेदारी होती है, ऐसे में सही जगह पर धन खर्च करने से आपका कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होता है.
Vastu Tips: घर में लगा लें माता लक्ष्मी की ऐसी फोटो, कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी
आचार्य चाणक्य की नीतियों के मुताबिक, हर इंसान को अपनी समाचार दान अवश्य करना चाहिए. हां हैसियत से ज्यादा दान करेंगे तब कंगाल भी हो सकते हैं.