asafal logon ki aadten

ये 6 गलतियां करने वाले जिंदगी में नहीं होते कभी भी सफल, एकबार पढ़ लें

Mistakes Will Never Make You Successful: कहते हैं कि एक इंसान का सफल होना, ना होना, उसकी मेहनत के साथ-साथ किस्मत पर भी निर्भर करता है. कई बार इंसान दिन-रात मेहनत तो करता है. इसके साथ ही वह अपनी निजी जिंदगी में कुछ ऐसी गलतियां कर देता है, जिसकी वजह से वह कभी सफल नहीं हो पाता है. आज हम आपको इंसान की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से वह हमेशा असफल रहता है और कभी सफल नहीं रह पाता है. मशहूर अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई तरह की बातों को बताया है. उनके मुताबिक इंसान सफलता के पीछे तो भागता है लेकिन कुछ वजह होती है, जिनकी वजह से वह कभी सफल नहीं हो पाता है.

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में मनुष्य की इन्हीं गलतियों का जिक्र किया है. अगर आप भी यह गलतियां दोहराते हैं तो आप ही जिंदगी में कभी सफल नहीं होंगे. आपको इन गलतियों को एक बार पढ़ लेना चाहिए, जिससे कि आप उन्हें आगे करने से बच सकें और जिंदगी में सफल हो सकें.

मुझे सफल खुद से ज्यादा, दूसरों के लिए होना है!

प्राथमिकताएं
जिंदगी में कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि अपने करियर गोल्स को लेकर क्लियर ही नहीं होते हैं. उन्हें यही नहीं पता होता है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं? उनसे उनका कोई लेना देना नहीं होता है. अब जब अगर इंसान को करियर गोल ही नहीं पता होगा तो वह सफल कैसे होगा? इसके लिए जरूरी है सबसे पहले आप अपनी जिंदगी की प्राथमिकताओं को चुनें.

टाइम को मैनेज ना करना
अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना टाइम मैनेज करने की जरूरत है यानी कि बिना टाइम मैनेज किया जिंदगी में सफलता नहीं मिलने वाली. कई लोग अपना समय फालतू गुमाते रहते हैं या तो वह फोन का इस्तेमाल करते हैं या फिर टीवी पर समय गुजारते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग घूमना फिरना या फालतू चकल्लस करना पसंद करते हैं. इसकी वजह से वह अपनी जिंदगी के लक्ष्य को कभी पूरा नहीं कर पाते हैं.

ऐ इंसान तू भी क्या कमाल है, आंखों पर तेरी कैसे भ्रमों का जाल है

छोटी सफलताओं पर खुशी
आपने अपने आसपास कई ऐसे इंसान देखे होंगे, जो की छोटी-छोटी खुशियों पर भी खुश हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की छोटी खुशियों पर बिल्कुल खुश नहीं होते हैं. उनमें यह छोटी जीत हासिल करने के बाद घमंड आ जाता है. यही वजह होती है कि वह आगे चलकर असफल हो जाते हैं.

बहुत ज्यादा ना सोचें
आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि चिंता चिता के समान होती है यानी कि किसी एक बात पर फालतू सोचने से कुछ नहीं होगा. मान लीजिए कि अगर कभी आप किसी काम में फेल हो गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप आगे सफल नहीं हो सकते हैं. आपको इस बात पर अधिक सोचने की बजाय यह सोचना चाहिए कि आप आगे कैसे प्लानिंग करें कि आप सफल बन सकें.

इक प्यारा सा घरौंदा मेरे घर में नजर आया है…

नकारात्मकता को करें इग्नोर
जब आप कुछ अच्छा कर रहे होते हैं या किसी से अलग कर रहे होते हैं तो तमाम लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि हर वक्त आपको डिमोटिवेट करेंगे. उनकी ऐसी खराब बातों को सुनकर आपका दिमाग खराब हो जाएगा लेकिन यही वह समय होता है, जब आपको उन्हें इग्नोर करना है और अपनी जिंदगी के लक्ष्यों पर फोकस करना है.

मन पर काबू करना ना करना
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने मन पर कभी काबू नहीं पाते हैं. इसकी वजह से वह जिंदगी में कुछ भी करते हैं, उसमें असफल हो जाते हैं. कहते हैं कि एक स्थिर मन ही किसी काम में सफल हो पाता है और अपनी योग्यता का पूरा लाभ उठा पता है.

पापा की परी समझदार हो गई है

कभी संतुष्ट नहीं होते
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अगर की कोई इंसान अपने मन पर काबू नहीं कर पाता है तो यह उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा अवगुण होता है, उसकी इस गलती की वजह से वह हमेशा परेशान रहता है और कभी सफल नहीं हो पाता है. अगर आप भी जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आप भूल कर भी गलतियों को अपनी जिंदगी में कभी ना दोहराएं वरना कभी भी सफल नहीं होंगे.

Disclaimer: इस लेख में बताई गई बातें चाणक्य नीतियों पर आधारित हैं, Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top