Utility News: पैसों की जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है. ऐसे में हर इंसान बचत करने का तरीका ढूंढता रहता है. तमाम तरह की पॉलिसी लेते हैं. इंसान को कब अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए, कोई नहीं जानता है. ऐसे में हर किसी के पास एक तगड़ी बचत होनी बेहद जरूरी होती है ताकि अगर कभी बुरा समय भी आ जाए तो आपको ज्यादा परेशान ना होना पड़े.
बहुत सारे लोग भविष्य में काम आने की वजह से अलग-अलग जगह पर पैसा निवेश भी करते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जो सरकारी योजनाओं में पैसा लगाते हैं तो कोई बैंक में अपने पैसों की एफडी करवा देता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश करते हैं यानी कि हर इंसान अपनी अपनी सुविधा के मुताबिक अलग-अलग जगह पर पैसा निवेश करना ठीक समझता है लेकिन अगर आप बचत करना चाहते हैं और निवेश करने का मूड रखते हैं तो आज हम आपको LIC के बेहतरीन स्कीम के बारे में बताएंगे कि आप तुरंत ही उसकी उसकी शुरुआत कर देंगे.
Money Saving Tips: कम इनकम के साथ भी कर सकेंगे तगड़ी बचत, यहां जानें आसान तरीके
जरा सोचिए कि अगर आपसे कहा जाए कि आपको हर रोज 45 रुपये बचाने हैं और बाद में आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आप यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन आज आपको LIC की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के बारे में बताते हैं. इस पॉलिसी में अगर आप निवेश करते हैं तो इसके बाद आपको अच्छा खासा फंड वापस मिल सकता है. एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में आपको हर रोज 45 रुपए बचाने हैं और फिर करीब 25 लाख रुपये तक आपके पास इकट्ठे हो जाएंगे.
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म प्लान की तरह है. इसका मतलब जितने समय तक आपकी पॉलिसी होगी, उतना आपको प्रीमियम भरना होगा. वहीं अगर आप इस स्कीम में 1359 रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 45 रुपये देने होंगे. वहीं हर महीने अगर आप 1359 रुपए के हिसाब से साल के 16300 जमा करते हैं और 35 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो तब तक आप 5,70,500 इस स्कीम में लगा चुके होंगे.
कैसे फायदेमंद है यह स्कीम
पॉलिसी के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा. मेच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद इसमें रिविजनरी बोनस 8.5 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.150 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा यानी की 35 साल बाद आपके पास यही रुपये 25 लाख में लौटेंगे.
रिस्क कवर मिलता
जानकारी के लिए बता दें कि इस पॉलिसी में आपको मिनिमम 15 साल तक निवेश करना होता है. वहीं, अधिकतम निवेश की सीमा 35 साल है. इस पॉलिसी में आपको और भी कई मेच्योरिटी बेनिफिट मिल सकते हैं, जिसके अनुसार आपको 6.5 लाख तक का कम से कम रिस्क कवर मिलता है, जो कि करीब 30 लाख रुपये तक हो जाता है.
कौन होगा जिम्मेदार, अगर सड़क के गड्ढे में गिरकर हो जाए किसी की मौत, जानें जवाब
चार तरह के राइडर्स मिलते
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं. इनमें एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइटर, न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर और एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी. मान लीजिए अगर किसी अनहोनी की वजह से पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को उस पॉलिसी का 125 फ़ीसदी डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है.