money saving tips

Money Saving Tips: कम इनकम के साथ भी कर सकेंगे तगड़ी बचत, यहां जानें आसान तरीके

Utility News: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी से मिलते हैं तो सामने वाला पैसों का रोना शुरू कर देता है. उनके मुताबिक, उनकी इनकम कम होती है और यही वजह है कि उनके पास पैसे नहीं बच पाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) बहुत ज्यादा जरूरी होती है यानी कि आपको हमेशा थोड़ी-थोड़ी सेविंग तो करके जरूर रखनी चाहिए. कई बार लोगों के मुंह से यह भी कहते सुना होगा कि इतना तो पैसा ही नहीं है कि हम कुछ बचा पाएं.

हालांकि यह बात काफी हद तक सच है कि कम इनकम वालों की तुलना में जिनकी सैलरी ज्यादा होती है, उनके लिए सेविंग करना आसान होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कम इनकम वालों के लिए भी पैसों की बचत करना कोई नामुमकिन काम नहीं है. जी हां, कम इनकम के बावजूद अगर आप सही फोकस करके सही अप्रोच को फॉलो करते हैं तो आपके लिए भी बचत करना बड़ा आसान हो जाएगा. कम इनकम के बावजूद अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक सेविंग गोल सेट करना होगा और फिर आपको इस स्ट्रिक्ट बजट पर टिके रहना होगा यानी कि हर महीने का अगर आप बजट फिक्स करके सेविंग करना शुरू करते हैं तो आपकी मुसीबत काफी हद तक कम हो सकती है.

कौन होगा जिम्मेदार, अगर सड़क के गड्ढे में गिरकर हो जाए किसी की मौत, जानें जवाब

ध्यान रखें आपको हमेशा से पहले से ही पता होता है कि कहां पर कितनी रकम खर्च करनी है? ऐसे में आपको अपने गैर जरूरी खर्चो पर सबसे पहले लगाम लगानी चाहिए. इसके अलावा खर्चों को करने की कोशिश करनी चाहिए और पैसों का सही जगह सही समय पर इस्तेमाल करने का तरीका भी आना चाहिए. अगर आप कम पैसे कमाते हैं फिर भी आप बचत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों पर फोकस करना होगा-

कम करें अपने खर्चे
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप सेविंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अनावश्यक खर्चो को कंट्रोल करना होगा यानी कि अगर कहीं आसपास जाना है तो आपको हर वक्त ऑटो या रिक्शा लेने के बजाय पैदल जाना चाहिए. बाहर का फालतू खाना खाने से बचना चाहिए, जिससे आपकी सेहत भी ठीक रहे और जब भी हल्की नहीं होगी. इसके साथ ही आपको अपने फोन का सही इस्तेमाल करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि आपको एक्स्ट्रा फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके. ऐसे में आप काफी हद तक बचत करने में कामयाब रहेंगे.

एमरजेंसी सिचुएशन के लिए बनाएं फंड
अगर आपके पास कमाई कम है तो आपके लिए इमरजेंसी फंड बनाना बेहद जरूरी है और यह आप तभी कर सकते हैं जब आप छोटी-छोटी बचत करें. आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि बूंद-बूंद से तो घड़ा भी भर जाता है. ऐसे में अपने खर्चों को लेकर आपको खास तौर पर सतर्क रहना होगा. तभी आप सेविंग के लक्षण की दिशा में आगे बढ़ेंगे. एक्सपर्ट के मुताबिक, कम इनकम में बचत करना बेहद ही चैलेंजिंग टास्क होता है लेकिन अगर सही स्ट्रेटजी और प्लानिंग अपनी जाए तो इसे काफी हद तक मुमकिन बनाया जा सकता है.

अगर आप काम इनकम में सेविंग करना चाहते हैं तो आपको एक बजट पहले से ही बना कर रखना चाहिए. जैसे ही आपकी सैलरी आए वैसे ही आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट स्कीम जैसे म्युचुअल फंड, रिकरिंग डिपॉजिट आदि में ऑटोमेटिक ट्रांसफर सेट कर देना चाहिए. इससे हर महीने सैलरी आते ही उन जगहों पर पैसे चले जाएंगे और आप अनावश्यक खर्चों से बच जाएंगे.

अगर आपकी इनकम कम है तो आपको नया लोन लेने से बचना चाहिए और अगर आपके पास कोई लोन चल रहा है तो सबसे पहले उसे खत्म करना चाहिए.

महिलाएं इन लक्षणों से समझें शरीर में हो गई है ‘खून की कमी’, हो जाएं सतर्क

कई बार देखा जाता है कि इंश्योरेंस न लेने की वजह से आप के ऊपर एक्स्ट्रा खर्च का बोझ जाता है, ऐसे में परिवार को सुरक्षित रखने की दृष्टि से आपको इंश्योरेंस कवरेज जैसे की लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस साथ भी ले लेना चाहिए.

टैक्स से बचने के लिए आपको अलग-अलग सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में निवेश करना चाहिए. यह आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top