death on road manhole

कौन होगा जिम्मेदार, अगर सड़क के गड्ढे में गिरकर हो जाए किसी की मौत, जानें जवाब

Utility News: जब भी कभी आप अपना फोन खोलते हैं या फिर सुबह के समय अखबार खोलते हैं तो कई बार पढ़ने को मिलता है कि फलां सड़क पर गड्ढा होने की वजह से किसी की मौत हो गई या फिर किसी खुले मैनहोल में गिरने से किसी शख्स की मौत हो गई. वहीं, जैसे ही बारिश का मौसम आता है तो सड़कों पर कई तरह के गड्ढे बन जाते हैं और उन्हें पानी भर जाता है. ऐसे में जो भी वहां से गुजरता है, उसे गड्ढों का अंदाजा नहीं होता है और कई बार ऐसे गड्ढे जानलेवा तक साबित हो जाते हैं.

हालांकि जब भी कोई सड़क पर चल रहा होता है तो उसे सावधानी खुद ही बरतनी होती है लेकिन अगर समय ठीक नहीं है तो हादसा होते भी देर नहीं लगती है. कई बार देखा जाता है कि सड़क पर बने गड्ढों की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. खास करके बारिश के मौसम में ऐसे केसेस काफी सामने आते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार यह भी देखा जाता है कि अगर सड़क पर कोई काम हो रहा है, कोई निर्माण काम हो रहा है तो गड्ढे बनाए जाते हैं और उनके लिए कोई खास सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया जाता है. ऐसे में जो कोई भी जनता वहां आस-पास से गुजरती है तो जाने अनजाने में लोग उसमें गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.

कंप्यूटर की तरह तेज होगा दिमाग, रोज करें ये काम

सड़क पर बने मैन होल और गड्ढे में गिर जाने से होने वाली मौत की जिम्मेदारी आखिर किसकी बनती है, इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है तो चलिए आपको बताते हैं.

सड़कों पर बने सभी प्रकार के गड्ढों का निर्माण और उनका रखरखाव करना सरकार की जिम्मेदारी है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को जीवन और स्वछंदता का अधिकार है. इस जीवन के अधिकार का मतलब होता है सम्मान से जीने का हक और सरकार इस अधिकार की रक्षा के लिए उत्तरदाई है. ऐसे में सड़कों पर होने वाले सभी हादसों की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सरकार की होती है और यह सिविक बॉडी के अंतर्गत आता है. मान लीजिए किसी सड़क पर गड्ढा होता है तो उसकी जिम्मेदारी सड़क सिविक बॉडी की बनती है और अगर उसमें गिरकर किसी की जान चली जाए तो इसके लिए जिम्मेदार भी सिविक बॉडी ही मानी जाती है यानी की सड़क पर बने गड्ढों में गिरने से जान जाने का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि सरकार होती है.

लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स

अगर किसी सड़क पर गड्ढे हैं, कहीं का नाला खुदा हुआ है, कहीं का मैनहोल ढका नहीं है तो इन सब बातों के लिए सिविक बॉडी को लापरवाह माना जाता है. अगर कहीं पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और सड़क खुद ही हुई है और वहां पर गड्ढा बना है तो उसमें गिरकर घायल होने से लेकर के मौत होने का कारण भी सिविक बॉडी होती है और ऐसे में केस तक दर्ज करवाया जा सकता है. बता दें कि बीते कुछ समय पहले मुंबई में एक महिला मानसून के मौसम में मैन्युअल में गिर गई, जिसके चलते उसकी जान चली गई ऐसे में बृहन्मुंबई नगर निगम और एक ठेकेदार पर लापरवाही से मौत का केस भी दर्ज करवाया गया.

error: Content is protected !!
Scroll to Top