Lifestyle Tips: स्मार्टफोन हर इंसान की जरूरत बन चुका है. किसी भी उम्र के लोग हों, उनके पास स्मार्टफोन अक्सर ही देखा जाता है. वहीं, अपने स्मार्टफोन को गंदा होने से बचाने के लिए लोग उस पर कवर लगाते हैं लेकिन कई बार स्मार्टफोन का कवर इतना ज्यादा गंदा हो जाता है कि देखने में बड़ा लगने लगता है. ऐसे में आज आपको स्मार्टफोन पर जमी हुई गंदगी तो साफ करने के कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं.
माइल्ड साबुन
अगर आपके स्मार्टफोन का कवर गंदा हो गया है तो उसे साफ करने के लिए आपको माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें आप नरम स्पंज पर साबुन का झाग लेकर हल्के हाथों से क्लीन करें.
पीली नहीं पड़ेंगी एरिका पाम की पत्तियां, जड़ों में डालें ये चीज
क्लीनिंग वाइप्स
इसके अलावा अगर आपके पास क्लीनिंग वाइप्स है तो आपको उनकी सहायता से स्मार्टफोन के कवर पर हल्के हाथों से रगड़कर साफ करना चाहिए.
नींबू से सफाई
अगर आपके स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा गंदगी जमी हुई है तो आपको आधा कटे नींबू पर नमक डालकर कवर को हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए. कुछ ही देर में आपका स्मार्टफोन एकदम नया जैसा दिखने लगेगा.
टूथपेस्ट
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मार्टफोन के कवर को साफ करने में टूथपेस्ट भी काफी असरदार माना जाता है. इसके लिए आपको स्मार्टफोन के कवर पर टूथपेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ना है और फिर साफ कर लेना है.
रबिंग एल्कोहल
अगर आपके घर में रबिंग एल्कोहल मौजूद है तो आपको इसे रूई पर लगाकर कर को हल्के हाथों से रगड़ना चाहिए. इससे आपका स्मार्टफोन का कवर तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही उस पर मौजूद कीटाणु भी खत्म हो जाएंगे.
विनेगर
स्मार्टफोन के कवर को साफ करने के लिए सिरका और पानी का कॉम्बिनेशन भी इस्तेमाल किया जाता है. यह काफी अच्छे रिजल्ट देता है. इसके लिए आपको सबसे पहले सिरके और पानी को बराबर मात्रा में लेकर मिला लेना है और फिर मिक्स करने के बाद आपको कवर पर लगाकर हल्के हाथों से साफ करना है. कुछ देर में आपके स्मार्टफोन का कवर एकदम साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा
स्मार्टफोन के कवर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और कवर पर लगाकर हल्के हाथों से लगाना है. कुछ देर बाद पानी से साफ कर लेना है.
मूंगफली खाने के बाद इन चीजों को नहीं खाना चाहिए, पड़ जाएंगे बीमार
डिटर्जेंट पाउडर
अगर आपका स्मार्टफोन का कवर बहुत ज्यादा गंदा हो गया है तो आपको बड़ी सी कटोरी में गुनगुना पानी को लेना है. फिर उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर कवर को डुबोकर रख देना है. कुछ देर बाद आपको मुलायम ब्रश से साफ करना है.