cute video

हंसा-हंसाकर पेट फुला देगा बच्चे का कारनामा, कहेंगे- इतना दिमाग आया कहां से?

Viral Video: ‘बच्चे मन के सच्चे’ यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की प्यारी हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं. छोटे बच्चे जब भी कुछ करते हैं तो उनकी मासूमियत पर लोगों का दिल आ जाता है. बच्चों के मासूमियत भरे वीडियोज इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर भूल पाना मुश्किल हो जाता है. वह कुछ वीडियो लोगों को हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं.

बच्चे को जबरन खूंखार शेर पर बिठाना चाहता था पिता, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि…

कुछ ऐसे ही वीडियो दिखाएंगे आज आपको, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींच रहा है. यह वीडियो छोटे बच्चों का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि कहीं पर छोटे बच्चों की क्लास चल रही होती है. वहां पर एक बच्चे से टीचर जब सवाल करती हैं तो वह खड़ा होकर जवाब देने लगता है.

इतने में वहां पर दूसरा बच्चा आकर बैठने की कोशिश करता है. वह अपनी कुर्सी साथ लाया होता है. वह बच्चा जब बैठ रहा होता है तो उसकी कुर्सी से बड़े बच्चे का पैर दब जाता है. यह देखते ही वहां मौजूद टीचर तुरंत उस मासूम बच्चे को कुर्सी सहित वहां से हटाती हैं. हंसी तो आपको तब आ जाएगी, जब आप देखेंगे कि बच्चा जो कुर्सी लेकर उसके पास बैठने गया था, वह अपनी कुर्सी को वहीं छोड़कर उस बड़े बच्चों की कुर्सी लेकर आगे चल जाता है हालांकि इस बात का अंदाज बड़े बच्चों को नहीं हो पाता है और वह बिना पीछे देख ही बैठने की कोशिश करता है.

View this post on Instagram

A post shared by Shrivatsa Smahi Sagar Mhabdi (@shrivatsa_m)

इंगेजमेंट में राजा रघुवंशी को ऐसी अदाएं दिखा रही थी सोनम, अपनी ही मौत को न पहचान पाया बेचारा

जैसे वह बैठने चलता है, धम्म से नीचे गिर जाता है, यह देखकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है. इतना ही नहीं, गिरने वाला बच्चा भी जोर-जोर से हंसने लगता है. वीडियो को shrivatsa_m नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे 142000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह नेता बनेगा. अन्य यूज़र ने लिखा- बालक खतरनाक निकला, वीडियो लोगों को हंसा हंसा कर परेशान कर रहा है.

Scroll to Top