OMG: नॉनवेज होते हैं ये शाकाहारी फूड्स, वेज समझकर खा रहे लोग
veg food non veg in real ma

OMG: नॉनवेज होते हैं ये शाकाहारी फूड्स, वेज समझकर खा रहे लोग

Lifestyle News: भारत में तमाम तरह के लोग रहते हैं. कुछ लोग वेजेटेरियन होते हैं तो कुछ लोग नॉन-वेजिटेरियन. वेजेटेरियन लोग जब भी कहीं पर खाना खाने जाते हैं तो वह सबसे पहले इस बात का ध्यान रखते हैं कि गलती से भी उनकी प्लेट में नॉनवेज ना आ जाए. ज्यादातर वेज-नॉनवेज खाने में अंतर करना बड़ा आसान होता है लेकिन कुछ फूड्स ऐसे भी होते हैं, जिनमें अंतर कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है.

क्या आप जानते हैं कि एक नहीं, दो नहीं कई ऐसे फूड होते हैं, जिन्हें देखकर या फिर उन्हें खाने के बाद यह एहसास नहीं होता है कि वह नॉनवेज है. आज आपको ऐसे फूड्स के बारे में जानकारी देंगे, जो कि आज तक आप वेज समझ कर खाते चले आ रहे थे लेकिन सच्चाई तो यह है कि वे नॉनवेज होते हैं.

बोरिंग हो गई है कपल्स की जिंदगी, फिर से ऐसे लगाएं रोमांस का तड़का

marshmallow

मार्शमैलो
यह बच्चों की फेवरेट फूड आइटम में से एक मानी जाती है. इसे जैसे ही मुंह में रखा जाता है, वैसे ही यह खुल जाता है. मार्शमैलो को बनाने में चीनी, पानी और जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है. क्या आप जानते हैं जिलेटिन एक नॉनवेज एरियटर होता है. यही वजह है कि मार्शमैलो को नॉनवेज कैटेगरी में गिना जाता है.

Caesar Salad

सीजर सलाद
कई लोगों को सीजर सलाद खाना काफी पसंद होता है. वेजेटेरियन लोग भी इसे बड़े ही शौक से खाते हैं लेकिन इसका स्वाद इसकी ड्रेसिंग की वजह से बढ़ता है. क्या आप जानते हैं कि सीजर सलाद में एन्कोवीज नाम की एक छोटी सी मछली डाली जाती है, जो कि अपने साल्टी टेस्ट के लिए पॉपुलर है.

tortilla roti

टॉर्टिला
यह खास तरह की रोटी होती है. जो कि मेक्सिको में बड़े ही स्वाद के साथ खाई जाती है. अब तो भारत में भी इसका प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि टॉर्टिला भी नॉनवेज होती है. टॉर्टिला को बनाने में लार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक एनिमल फैट होता है. बता दें कि सभी तरह की टॉर्टिला को बनाने में इसका यूज नहीं किया जाता है.

इतनी बीमारियों को दूर भगाता है आम, रोज खाने पर मिलेंगे ये फायदे

jelly

जेली
यह एक ऐसी चीज है, जो कि बच्चों से लेकर बड़ों को पसंद होती है. रंग-बिरंगी मैंगो ,स्ट्रॉबेरी, ऑरेंज फ्लेवर वाली जेली खाने में खूब पसंद की जाती है पर क्या आप जानते हैं यह किसी फल से नहीं बल्कि जिलेटिन से बनती है. जिलेटिन नॉनवेज होता है जो कि एनिमल फैट से बनाया जाता है.

Scroll to Top