आम को पसंद करने वाले न देखें यह Video, कहीं खाना ही न छोड़ दें
mango viral video

आम को पसंद करने वाले न देखें यह Video, कहीं खाना ही न छोड़ दें

Viral Video: आज कल आम का सीजन चल रहा है. यह ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फल होता है. इसे खाने के लिए लोग पूरे साल भर इंतजार करते हैं. आम की तमाम तरह की वैरायटी आती हैं. यूपी बिहार में तो लोगों के खुद के आम के बाग होते हैं लेकिन जो लोग बाहर शहरों में रहते हैं, वह खरीद कर ही आम खाते हैं. जब भी कभी आप आम खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले चेक करते हैं कि वह मीठा है कि नहीं? कहीं उसमें कोई और कमी तो नहीं लेकिन बिहार के गोपालगंज से हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल यहां की लोकल मार्केट से एक महिला ने फ्रेश आम खरीदे थे. वह उस समय बेहद डर गई, जब उसके पति ने आम के गूदे में सफेद रंग के कीड़े रेंगते हुए दिखाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद आम लवर्स का मन खिन्न हो सकता है.

जहरीले कोबरा के सामने मुंह फैलाकर बैठ गया छोटा बच्चा, Video उड़ा देगा होश

आम के अंदर दिखे टहलते कीड़े
जानकारी के मुताबिक, राधिका देवी ने बाजार से पक्के और पीले आम खरीदे. यह हम देखने में भी काफी रसीले और ताजा लग रहे थे. राधिका का कहना है कि उनके पति संतोष यादव ने आम छीले और खाना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद अपने मुंह में अजीब सा महसूस हुआ. जब उन्होंने पास से देखा तो पाया कि आम के गूदे में छोटे-छोटे सफेद रंग के कीड़े टहल रहे थे हालांकि संतोष आम का कुछ हिस्सा खा चुके थे, ऐसे में उन्हें काफी घिन आई और बाद में उल्टियां भी हुईं. इस एक्सपीरियंस से राधिका काफी घबरा गई. उन्होंने आम का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. साथ ही दूसरों को सतर्क करने के लिए इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया.

क्या कहना है आम खरीदने वाली महिला का
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम बाहर से नॉर्मल नजर आ रहे थे लेकिन जैसे उसका छिलका उतारा गया, गूदे के अंदर सफेद रंग के कीड़े दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में राधिका कहती हुई दिखाई देती हैं- आम बाहर से बिल्कुल ठीक दिखाई दे रहा था. मैंने नहीं सोचा था अंदर ऐसा भी कुछ दिख सकता है. इसे खाने के बाद मेरे पति की तबीयत खराब हो गई. हम काफी डर गए हैं.

बिहारी लड़के ने मुंह से DJ बजाकर मचा दिया बवाल! गाना गाया ”टिप-टिप बरसा पानी’

लोगों ने किए तमाम कमेंट्स
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर काफी हैरानी जताई. इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने तो खाने से पहले ठीक तरह से चेक करने की भी रिक्वेस्ट की है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने फूड सेफ्टी मेकैनिज्म पर भी सवाल उठा दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब तो मैं आम खाने से पहले 10 बार सोचूंगा. एक और यूजर कमेंट करते हुए लिखा- खा लो यार, पूरे साल में 2 महीने के लिए आते हैं. कुछ नहीं होगा हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद यहां के फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया है कि गर्मी और बारिश के दिनों में फलों में इस तरह के कीड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में फल विक्रेताओं को सलाह दी गई कि फलों को खराब होने से बचने के लिए साफ ठंडी जगह पर रखें. साथ ही खाने से पहले उसके अंदरूनी हिस्से को जरुर चेक करें. यह वीडियो देखने के बाद कई आम पसंद करने वालों के मुंह बन गए हैं.

Scroll to Top