दुल्हन का हो रहा था इंतजार, हो गई गोरिल्ला की एंट्री, आगे जो हुआ, वह…..
gorilla in wedding

दुल्हन का हो रहा था इंतजार, हो गई गोरिल्ला की एंट्री, आगे जो हुआ, वह…..

Viral Video: आजकल शादियों में कुछ डिफरेंट करने का जैसे क्रेज चल रहा है. किसी भी तरह का फंक्शन हो. हर कोई कुछ यूनिक करना चाहता है. जिससे की आने वाले समय में मेहमान उनका नाम ले सकें. आजकल तो इवेंट मैनेजमेंट वाले भी लोगों को एक से बढ़कर एक शानदार आईडिया के बारे में बताते हैं, जो कि लोगों को हैरान कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक शादी फंक्शन में दूल्हा दुल्हन की एंट्री होनी थी पर लोगों की चीखें तब निकल जाती हैं, जब उस फंक्शन में एक गोरिल्ला एंट्री ले लेता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक फंक्शन में गोरिल्ला के भेष में एक शख्स एंट्री करता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक जगह पर करीब 20 से 25 लोग डांस कर रहे हैं. इनमें से कुछ लड़के हैं तो कुछ लड़कियां हैं. सभी ने काफी स्टाइलिश और खूबसूरत कपड़े पहन रखे हैं. दरअसल आजकल के अमीर लोगों के फंक्शन में इस तरह के डांसर बुलाए जाते हैं, जो की मेहमानों का ध्यान खूब आकर्षित करते हैं.

आम को पसंद करने वाले न देखें यह Video, कहीं खाना ही न छोड़ दें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो आप देखेंगे कि एक जगह पर कुछ डांसर्स डांस कर रहे होते हैं. उनके पीछे एक बड़ा सा दरवाजा नजर आता है. ऐसा लगेगा कि मानो वहां पर खूबसूरत ड्रेस में एक दुल्हन एंट्री करेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है. जैसे ही वह दरवाजा खुलता है, वहां पर दूल्हा-दुल्हन के बजाय एक बड़ा सा गोरिल्ला आ जाता है. उसे देखते ही लोगों की चीखें निकल जाती हैं. गोरिल्ला जैसे एंट्री करता है, वैसे ही झपट्टा मारना शुरू कर देता है. ऐसे में आसपास के लोग इधर से भागने लगते हैं हालांकि गोरिल्ला डांस भी करता है और लोग भी हंसना शुरू कर देते हैं.

जहरीले कोबरा के सामने मुंह फैलाकर बैठ गया छोटा बच्चा, Video उड़ा देगा होश

देखने से साफ पता चल रहा है कि गोरिल्ला के अंदर कोई इंसान है, जिसने कि उसकी ड्रेस पहन रखी है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट किए. वीडियो को 54000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तमाम लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एंट्री ऐसी करो कि देखने वाले डर जाए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- गोरिल्ला की एंट्री के लिए इतने सारे डांसर बुलाए गए. इस वीडियो को afe_4_u_jabalpur_home_science नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पेज पर शादियों और इवेंट से जुड़े तमाम वीडियो शेयर किए गए हैं.

Scroll to Top