Business Idea: ATM की तरह पैसा उगलेगी खाली पड़ी छत! सोलर प्लांट लगाकर कमाएं लाखों
solar plant business idea

Business Idea: ATM की तरह पैसा उगलेगी खाली पड़ी छत! सोलर प्लांट लगाकर कमाएं लाखों

Business Idea: पैसे कमाना हर किसी का सपना होता है लेकिन आजकल बढ़ती महंगाई में नौकरी से खर्च पूरे वहीं हो पाते हैं. वहीं, आपने देखा होगा कि घर की छत खाली पड़ी रहती है. अगर आपसे कहें कि आपके घर की खाली पड़ी छत भी ATM की तरह पैसे उगल सकती है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. आज आपको बिजनेस आइडिया सेक्शन (Best Business Idea) में एक ऐसा बेहतरीन आइडिया बताएंगे, जिसे जानकर आप भी हर महीने तगड़ी कमाई कर सकेंगे. सोलर पैनल (Solar Panel) बिजनेस की खास बात तो यह है कि इसे कहीं भी लगाया जा सकता है.

अगर आप सोलर पैनल अपनी छत पर लगवाते हैं तो न केवल खाली पड़ी छत का इस्तेमाल हो जाएगा बल्कि बेहतरीन कमाई भी हो सकती है. आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगवा कर उससे बिजली बनाकर बिजली विभाग को सप्लाई कर सकते हैं. इससे आप तगड़ी कमाई भी कर सकेंगे.

Business Idea: घर बैठे हर महीने मिट्टी से करें लाखों की कमाई, दुकान-मशीन दोनों की जरूरत नहीं

यह बात तो आप जानते ही होंगे कि शहर हो या गांव, आजकल तेजी से बिजली की डिमांड बढ़ रही है. सोलर प्लांट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से करीब 30% सब्सिडी मिलती है और खर्च इसमें लगभग 1 लाख रुपये का आता है. आजकल केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार दोनों ही सोलर एनर्जी पर फोकस कर रहे हैं, ऐसे आप सोलर प्लांट से बंपर कमाई कर सकते हैं. सोलर प्लांट के मेंटेनेंस में भी कोई खास समस्या नहीं आती है और 10 साल में इनकी बैटरी बदलनी पड़ती है. इनका खर्चा महज ₹20,000 होता है. इतना ही नहीं, सोलर पैनल को आप एक जगह से दूसरी जगह पर बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं.

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी सोलर प्लांट लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. कई राज्यों में तो इंडस्ट्रियल सेक्टर में इस प्लांट को जरूरी कर दिया गया है. ऐसे में आप सोलर प्रोडक्ट्स बेचने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप सोलर थर्मल सिस्टम, सोलर पीवी, सोलर कूलिंग सिस्टम और सोलर एटिक फैन को बेचना होगा. सबसे अहम बात तो यह है कि अगर आप सोलर सोलर एनर्जी से जुड़ा हुआ बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के अलावा कई अन्य बैंकों की SME Branch से लोन भी मिल सकता है हालांकि राज्यों के लिहाज से यह खर्च अलग-अलग है. सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी के बाद 1 किलोवाट का सोलर प्लांट केवल 60,000 से 70,000 रुपये में इंस्टॉल करवाया जा सकता है.

कितनी होगी कमाई
सोलर प्लांट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बेहद ही कम निवेश करना होगा. बावजूद इसके अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आप बैंक से फाइनेंस करवा सकते हैं. आप इस प्लांट को लगवाने के लिए सब्सिडी स्कीम (Subsidy Scheme), कुसुम योजना (Kusum Yojana) और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन (National Solar Energy Mission) के अंतर्गत बैंक से एसएमई लोन भी ले सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार, इस बिजनेस से आप हर महीने ₹30000 से लेकर के ₹1 लाख तक का पैसा आसानी से कमा सकेंगे.

स्टूडेंट्स, महिलाओं समेत रिटायर कर्मचारियों के लिए दमदार स्टार्टअप आइडिया, करें तगड़ी कमाई

सोलर पैनल की लाइफ लाइन की बात की जाए तो यह 25 साल होती है. इन पैनलों को अपनी छत पर बड़ी आसानी से इंस्टॉल करवा सकते हैं. इन्हें लगवाने के बाद आपको फ्री में बिजली मिलेगी. अगर यह बिजली बच जाती है तो आप इसको ग्रिड के माध्यम से सरकार या किसी और कंपनी को भी बेच सकते हैं मतलब आपके घर की बिजली का तो पैसा बचेगा ही, साथ ही आप इससे दमदार कमाई भी कर सकेंगे. अगर कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाता है तो बेहतर धूप निकलने की स्थिति में 10 घंटे में लगभग 10 यूनिट बिजली बनेगी. महीने का देखा जाए तो 2 किलोवॉट के सोलर पैनल से हर महीने लगभग 300 यूनिट बिजली बनेगी. कम लागत के साथ यह तगड़ा मुनाफा देने वाला आइडिया है.

Scroll to Top