death dance video

Video: बहन की हल्दी में डांस करती युवती को आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरते ही हुई मौत

Girl Death During Dance: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हार्ट अटैक के कैसे भी बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों न केवल बड़े बुजुर्गों में बल्कि बच्चों और नए युवक युवतियों में भी हार्ट अटैक के केसेज देखे जा रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में चचेरी बहन की हल्दी प्रोग्राम में डांस कर ही युवती की अचानक से मौत हो गई. दरअसल युवती अपनी कुछ सहेलियों के साथ चचेरी बहन के हल्दी प्रोग्राम में डांस कर रही थी. डांस करते हुए उसे अचानक चक्कर आया और गिरने के तुरंत बाद उसकी जान चली गई. इसके बाद डांस कर रही सभी लड़कियों में चीज पुकार मच गई. आनन-फानन में परिवार वाले जैसे ही उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, डॉक्टर ने हार्ट अटैक की पुष्टि की और उसे मृत घोषित कर दिया. डांस के दौरान युवती की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भांजे की शादी में नाचते-नाचते मामा की मौत, Video दहला देगा कलेजा

हल्दी में कर रही थी डांस
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली नंबर 2 की है, जहां पर माहताब के छोटे भाई आफताब की बेटी की आशियाना कॉलोनी से बारात आनी थी. घर में हल्दी रखी गई थी. सभी लोग खुशी से नाच गा रहे थे. इसी दौरान दुल्हन की चचेरी बहन रिमशा बाकी लड़कियों के साथ डांस करने लगी. तभी ना जाने रिमशा को क्या हुआ वह अचानक जमीन पर गिरी और गिरते ही उसकी जान चली गई.

सुष्मिता सेन की वजह से सपना चौधरी के घर में हुआ था कलेश, वजह सुन करेंगे तौबा

रिमशा की मौत का वीडियो वायरल
इस दौरान वहां मौजूद बच्चे रिमशा को उठाने लगे लेकिन वह उठी ही नहीं. हड़बड़ी में परिवार वाले पहुंचे और उसे डॉक्टर के पास लेकर गए और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया. डॉक्टर का कहना था कि डांस के समय रिमशा को हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार में शादी का प्रोग्राम भी रोक दिया गया. डांस कर ही रिमशा का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया था जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top