यह छोटी सी चीज ढूंढ निकालेगी होटल या चेंजिंग रूम में लगा 'हिडन कैमरा', गजब है Idea
hidden camera finding tips

यह छोटी सी चीज ढूंढ निकालेगी होटल या चेंजिंग रूम में लगा ‘हिडन कैमरा’, गजब है Idea

Utility News: आजकल जब भी कोई लड़की या महिला किसी होटल में ठहरने के लिए रुकते हैं या फिर किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग के बाद चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते हैं तो उनके मन में बस एक ही बात का डर बना रहता है कि कहीं कोई उनके गंदे फोटोज न ले ले या फिर वीडियो न बना ले. हर किसी के मन में यही डर सताता रहता है कि कहीं वहां पर कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है. लड़कियां तो लड़कियां, आजकल तो पुरुषों के लिए भी तमाम जगह सुरक्षित नहीं हैं.

एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी ने इंसान की जिंदगी को आसान बना दिया है, वहीं, दूसरी तरफ इसका गलत इस्तेमाल लोगों की जिंदगी को नर्क भी बना रहा है. यही वजह है कि लोगों के सामने आए दिन तरह-तरह की मुसीबतें खड़ी हो रही हैं. आजकल कोई भी चीज हो, लोग डिजिटल कैमरा (Digital Camera) में कैद करना पसंद करते हैं. चाहे वह सड़क पर चलते हुए कोई हादसा हो जाए, कहीं पर कोई बड़ी इमारत हो या फिर कहीं कोई फंक्शन हो. डिजिटल कैमरे कहीं न कहीं लोगों के हाथों में या फिर दीवारों पर दिखाई पड़ ही जाते हैं.

Utility News: दिल्ली में फ्री बस यात्रा के लिए बैंक से मिलेगा ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’, यहां जानिए शर्तें

टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जहां पर ठहरते हैं, वहां पर भी होटल रूम में हिडन कैमरा (Hidden Camera) होते हैं. कई बार तो लड़कियों के चेंजिंग रूम में भी हिडन कैमरा लगा दिया जाता है और उनकी प्राइवेसी (Privacy) के साथ खिलवाड़ किया जाता है. बाद में पीड़ितों को ब्लैकमेल करके उनसे तगड़ी रकम भी वसूली जाती है. हिडन कैमरा से लोगों के गंदे फोटोज-वीडियोज निकाल करके लोग उन्हें इस कदर परेशान कर लेते हैं कि कई बार तो लोग अपनी जिंदगी को खत्म करने का भी फैसला ले लेते हैं पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना एक कानूनी अपराध होता है हालांकि अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि अगर आप किसी चेंजिंग रूम या होटल रूम में जाते हैं तो वहां का हिडन कैमरा चेक कैसे करेंगे?

कमरे को ठीक तरह से करें चेक
ध्यान रखें जब भी कभी आप किसी चेंजिंग रूम (Spy Camera in Changing Room) में कपड़े बदलने जाती हैं या फिर किसी होटल में ठहरने जाते हैं तो सबसे पहले उसे कमरे को ठीक तरह से चेक कर लें. जहां पर आपकी नजर जाए, आपको उन सभी जगहों को ठीक से चेक करना चाहिए कि वहां पर हिडन कैमरा न लगा हो. अगर आपको दीवार में कोई छोटा होल नजर आए, टीवी के पीछे, घड़ी के अंदर, स्पीकर और वहां मौजूद सभी डिवाइस को ठीक तरह से चेक करना चाहिए. फिर भी आपको लगता है कि आप हिडन कैमरा नहीं पकड़ पा रहे हैं तो चेक करने के लिए आप सबसे पहले कमरे की सारी लाइट्स को बंद कर देना है. फिर अपने फोन की टॉर्च को ऑन करें. इसके बाद आप उस रोशनी को दीवार, छत, पंखे, अलार्म घड़ी जैसी सभी जगहों पर घुमाए.

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी सरसों तेल? ऐसे चेक करें असली है कि नकली

फ्लैशलाइट से पकड़ में आएगा हिडन कैमरा
अगर कहीं पर जरा सी भी चमक नजर आ जाए तो समझ जाइए कि वहां पर हिडन कैमरा लगा हुआ है. दरअसल टॉर्च की रोशनी से कैमरे का लेंस रिफ्लेक्ट होता है. अगर आप किसी चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने के लिए जाएं तो वहां पर भी लाइट को बंद कर दें और फिर फ्लैशलाइट से हिडन कैमरा को चेक करें. आजकल तो मोबाइल में तमाम तरह के ऐप्स भी आने लगी हैं, जो की हिडन कैमरा को डिटेक्ट (Hidden Camera Detecting Tips) करने में मदद करती हैं. इतना ही नहीं, यह मोबाइल ऐप्स वाई-फाई से जुड़े तमाम डिवाइसेज को स्कैन भी कर लेती हैं. इन ऐप्स के जरिए आप पता कर सकते हैं कि उस चेंजिंग रूम में कौन-कौन से डिवाइस एक्टिव हैं? अगर आपको किसी भी कॉर्नर पर या डिवाइस पर शक हो तो तुरंत होटल स्टाफ से बात करें. आवश्यकता के अनुसार, आप पुलिस को भी सूचित कर सकते हैं.

Scroll to Top