Uttar Pradesh News: भारतीय समाज में दहेज प्रथा कितनी पॉपुलर है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. कई बार तो शादियों में दहेज के चलते बवाल मच जाता है तो कई बार लोगों की शादियां तक टूट जाती हैं लेकिन भारत के सबसे बड़े सूबे कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में शादी टूटने की एक ऐसी वजह सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
कहा जा रहा है कि यहां पर एक लड़की ने शादी से बस इस बात पर इंकार कर दिया क्योंकि लड़का सरकारी नौकरी नहीं करता था. वहीं, सच्चाई तो यह है कि लड़का इंजीनियर था और उसका पैकेज भी अच्छा था लेकिन लड़की की जिद के आगे बेचारे लड़के वालों को बिना दुल्हन के ही वापस घर लौटना पड़ा.
नए साल से पहले घर से बाहर फेंक दें ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
लड़की ने लौटाई बारात
मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का बताया जा रहा है, जहां पर बड़ी ही धूमधाम के साथ बारात आई और जयमाला की रस्म भी पूरी हुई. वहीं जयमाला की रस्म होने के बाद जब लड़की को इस बात का पता चला कि दूल्हे के पास सरकारी नौकरी नहीं है तो उसने शादी के लिए मना कर दिया और साथ ही कहा कि वह आगे की रस्मों को नहीं निभाएगी. इस दौरान लड़के वालों ने उसको मनाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और आखिर में बारात बिना दुल्हन के ही वापस चली गई.
बिचौलिए ने कही थी यह बात
बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के एक इंजीनियर लड़के से उसकी शादी फिक्स की थी. जिस बिचौलिए ने रिश्ता करवाया था, उसने बताया था कि लड़के का परिवार कन्नौज में किराए के मकान में रहता है. वहीं दूल्हा एक सरकारी इंजीनियर है. उसके पास 6 प्लॉट और 20 बीघा जमीन है. इसी बात को लेकर के शादी फिक्स हुई थी.
दूल्हा प्राइवेट जॉब करता है
शादी वाले दिन जब बारात गेस्ट हाउस पहुंची तो दुल्हन पक्ष में बड़ी धूमधाम से उसका स्वागत किया. द्वारचार की रस्म अदा की गई और फिर जयमाला की रस्म भी हुई. रात के करीब जब पौने एक बजा तो दुल्हन को इस बात की भनक लग गई कि दूल्हे के पास सरकारी नौकरी नहीं है बल्कि वह प्राइवेट जॉब करता है. बस इस बात से लड़की भड़क गई और उसने शादी से मना कर दिया. उसका कहना था कि यहां पर प्राइवेट सरकारी से भी ज्यादा बड़ी बात तो यह थी कि उसकी शादी के लिए झूठ बोला गया था. लड़के का पैकेज भी है. लाखों में पूछा गया कि उसने शादी के लिए मना क्यों किया तो उसने कहा दूल्हा प्राइवेट जॉब करता है और उससे यह कहा गया था कि दूल्हे के पास सरकारी नौकरी है.
दूल्हे ने दिखाई पे स्लिप
लड़की की इस तरह की बातें सुनकर के ना तो लड़के वाले को समझ पा रहे थे और ना ही लड़की वाले हालांकि दोनों परिवारों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी यहां तक कि जब स्थिति ज्यादा बिगड़ गई तो दूल्हे ने फोन पर अपनी सैलरी स्लिप भी मंगवाई और दुल्हन को दिखाई, जिसमें उसकी पर मंथ सैलरी 1,20000 रुपए महीना थी.
बेहद लजीज है प्रयागराज के इन 5 स्ट्रीट फूड्स का स्वाद, खाने की लत नहीं छूटेगी
सरकारी नौकरी का भूत
लड़के का इतना शानदार पैकेज होने के बावजूद लड़की के सिर पर सरकारी नौकरी का भूत सवार रहा और उसने जिद पर जि़डकी कि वह आप शादी नहीं करेगी. आखिर में दोनों पक्षों ने इस बात का फैसला किया की शादी में हुआ खर्च आधा बांट लिया जाएगा और फिर दोनों ने आपस में हिसाब-किताब लगा लिया और साथ ही पुलिस में भी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई गई.