Transgender Model Khushi Shaikh: वैसे तो सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड और टेलीविजन हीरोइंस के लटके-झटके आपने देखे होंगे लेकिन जब-जब लोगों की नजर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी ट्रांसजेंडर खुशी शेख के वीडियोज या फोटोज पर जाती है तो लोग अपनी नज़रें नहीं हटा पाते हैं. ट्रांसजेंडर खुशी शेख की बला की खूबसूरती देखकर के अच्छी-अच्छी हीरोइंस फेल हो जाती है तो वहीं जब उनके डांस को लोग देखते हैं तो लोग सपना चौधरी को भी भुला देते हैं.
भले ही ट्रांसजेंडर्स का समाज के कुछ लोग सम्मान न करते हों लेकिन भारत की सबसे टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशी शेख के लाखों लोग दीवाने हैं. खुशी शेख ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक जाना अक्सर लड़कियों का सपना होता है लेकिन हर कोई उन्हें पूरा नहीं कर पाता है. ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से होने के बावजूद खुशी देखते लाखों मुश्किलों को पार करके एक अलग मुकाम हासिल किया है.
Video: स्टेज पर चढ़ने से पहले दूल्हा-दुल्हन में लड़ाई, लोग बोले- पहले ये हाल, बाद में क्या होगा?
वह न तो दूसरे ट्रांसजेंडर्स की तरह सड़कों पर भीख मांगती हैं और ना ही घर-घर जाकर बधाई मांगती हैं. उन्होंने अपने टैलेंट को निखारा और उसके जरिए वह न केवल एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं बल्कि तमाम गरीबों और अनाथों की मदद भी कर रही हैं. किन्नर खुशी शेख के फोटोज-वीडियोज आए दिन इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं. उनके लुक्स को देखकर कोई नहीं कह पाता है कि वह ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से आती हैं.
उर्वशी रौतेला के साथ भी ईवेंट में नजर आ चुकीं
आज तो ट्रांसजेंडर खुशी शेख एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन गई हैं, जो की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी ईवेंट में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से दूसरों के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है. खुशी का कहना है कि दुनिया ने उन्हें ठुकरा दिया था लेकिन उनके मां-बाप ने उन्हें बहुत प्यार दिया. उन्हें कभी त्यागा नहीं और एहसास दिलाया कि वह दुनिया वालों से बिल्कुल अलग नहीं हैं.
भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला ने बिकिनी में मचाया बवाल, फोटोज मचा रही तहलका
3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते
ट्रांसजेंडर खुशी शेख की कहानी पढ़कर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं तो वहीं, उनके डांस वीडियोज देखकर के लोग उनपर फिदा हो जाते हैं. ट्रांसजेंडर खुशी शेख की पॉपुलैरिटी इस बात से आप समझ सकते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके वीडियोज पर हजारों की संख्या में व्यूज आते हैं. कई लोग उन्हें अपने इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट भी बुलाते हैं.
एक-दूजे का हाथ थामे बूढ़े राजस्थानी कपल का Video वायरल, प्यार देख रो पड़े लोग