Jaguar Plane Crash Pilot Rishiraj : मां-बाप तो सपना देख रहे थे कि वह जल्द ही अपने बेटे के सिर पर सेहरा सजाएंगे, दुल्हन तलाशी जा रही थी लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. हाल ही में राजस्थान के चूरू में हुए जैगुआर जेट क्रैश हादसे में प्लेन के दोनों ही पायलट इस दुनिया को अलविदा कह गए. इनमें से एक थे राजस्थान के बेटे ऋतुराज सिंह देवड़ा.
बताते हैं कि वह जल्द ही दूल्हा बनने वाले थे. हाल ही में चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के भाणूदा गांव में एक भीषण विमान हादसा हो गया, जिसमें पायलट ऋषिराज के साथ स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु भी शहीद हो गए. बताया जाता है कि यह हादसा उसे समय हुआ, जब भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. ऋषिराज राजस्थान के पाली जिले के खिवांदी गांव के बेटे थे.
यह छोटी सी चीज ढूंढ निकालेगी होटल या चेंजिंग रूम में लगा ‘हिडन कैमरा’, गजब है Idea
जानकारी के मुताबिक, शहीद ऋषिराज केवल 23 साल के थे और साल 2023 में उन्होंने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन किया था. जब वह पढ़ाई कर रहे थे तभी से वह देश की सेवा करने का सपना देखते थे और इसके बाद उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की. वहीं हादसे के बाद अब उनका यह सपना पूरे परिवार को दुखी कर गया है. किसी को नहीं पता था कि इतनी कम उम्र में उनका बेटा इस दुनिया को अलविदा कहा जाएगा. उनके गांव खिवांदी में हर कोई दुखी है और नम आंखों के साथ उन्हें याद कर रहा है.
जैगुआर क्रैश होने की खबर जैसे उनके गांव में पहुंची, वैसे ही ऋषिराज को जानने वाले रो पड़े. 10 जुलाई को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने तो यह भी कहा कि उन्हें ऋषिराज की शहादत पर गर्व है क्योंकि उनका बेटा देश की सेवा में अमर हुआ है.
शादी के लिए मां ढूंढ रही थी दुल्हन
आपका दिल तब रो पड़ेगा जब आप शहीद पायलट ऋषिराज की मां की बातें सुनेंगे. उनका कहना है कि वह अपने बेटे के लिए दुल्हन ढूंढ रही थी और घर पर शहनाई की गूंज गूंजने वाली थी. कोई नहीं जानता था कि उनका जवान बेटा जिसके सिर पर वह सेहरा सजाने के लिए दुल्हन ढूंढ रही हें, उनका शव तिरंगे में लिपट कर आएगा. ऋषिराज के छोटे भाई कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता एक होटल बिजनेसमैन है और मां होम मेकर है.