UP Weather Update: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का तांडव! वज्रपात और तूफानी हवाओं का भी अलर्ट जारी
up me aaj ka mausam

UP Weather Update: आज यूपी के इन जिलों में बारिश का तांडव! वज्रपात और तूफानी हवाओं का भी अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए आज बड़ी खबर है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में आज शुक्रवार को तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज तूफानी हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात की भी संभावना है. बता दें कि मानसून ने उत्तर प्रदेश में पूरी रफ्तार पकड़ ली है. यूपी के ज्यादातर जिले झमाझम बारिश से सरबार हो रहे हैं. लगभग सभी जगह पर मौसम सुहाना हो चुका है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, यूपी के निवासियों के लिए आगामी 24 घंटे भारी पड़ सकते हैं. दरअसल इस दौरान मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश के साथ-साथ झोंकेदार हवाओं और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए भी सचेत किया गया है.

Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें

IMD की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, आज 18 जुलाई शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज गरज-चमक के साथ झमाझम काले बादल बरस सकते हैं. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसके कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.

झोंकेदार हवाओं संग बारिश का कहर
मौसम विभाग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झांसी, महोबा, ललितपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, इटावा, चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में भी तगड़ी बारिश की संभावना है. इस दौरान लोग घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में करीब 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज जोरदार हवाएं चल सकती हैं. इटावा, ललितपुर, मैनपुरी, एटा, हाथरस, मथुरा में भी आज तेज झोंकेदार हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा, जिसके चलते लोगों को सतर्क किया गया है.

IMD की तरफ से जारी की जानकारी के अनुसार, आज हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और राजधानी लखनऊ के ज्यादातर जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर बारिश के भी आसार हैं.

सतर्क रहें इन जिलों के लोग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद, मेरठ, शामली, कासगंज, एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर में भी तेज मेगर्जन के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, हमीरपुर, जालौन, बरेली, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर की बात करें तो यहां पर भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आशंका जताई है.

इस विटामिन की कमी से लोग होते हैं डिप्रेशन का शिकार, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव?

वज्रपात को लेकर सतर्क रहने के निर्देश
आईएमडी के मुताबिक, इस समय दक्षिण पूर्वी यूपी और उससे सटी उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में परमानेंट लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. यह दबाव क्षेत्र बीते 6 घंटे में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पश्चिम उत्तर की तरफ आगे बढ़ रहा है. मौसम विज्ञानों के मुताबिक, आगामी दो दिनों तक की उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग में ज्यादातर जिलों में लोगों को तेज हवा बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश से सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है.

Scroll to Top